तुगलक वंश का संस्थापक कौन था
गयासुद्दीन तुगलक (1320-1325 ई.) अलाउद्दीन के सेनापतियों में गयासुद्दीन तुगलक या गाजी मलिक तुगलक वंश का प्रथम शासक था। गयासुद्दीन तुगलक दिल्ली का प्रथम सुल्तान था, जिसने 'गाजी' की उपाधि धारण की। गयासुद्दीन तुगलक ने खूतों और मुकद्दमों के पुराने अधिकारों को बहाल किया था। गयासुद्दीन तुगलक ने दीवान-ए-विजारत को आदेश दिया कि इक्ता की मालगुजारी में एक वर्ष में 1/10 या 1/11 से अधिक वृद्धि न की जाए। सिंचाई हेतु नहर निर्माण कराने वाला गयासुद्दीन पहला शासक था। इसने अमीरों को पद देने में वंशानुगतता के साथ-साथ योग्यता को भी आधार बनाया गया। निजामुद्दीन औलिया ने गयासुद्दीन तुगलक के बारे में कहा था कि 'हनुज दिल्ली दूरस्त' (हुजूर दिल्ली अभी दूर है)। गयासुद्दीन के औलिया से संबंध कटुतापूर्ण थे। मुहम्मद बिन तुगलक (1325-1351 ई.) मार्च, 1325 में उलूग खां (जूना खां) मुहम्मद बिन तुगलक के नाम से सुल्तान बना। मध्य युग के शासकों में चरित्र और कार्यों की दृष्टि से अन्य कोई शासक इतना विवादास्पद नहीं रहा, जितना मुहम्मद बिन तुगलक दिल्ली सल्तनत के सभी सुल्तानों में मुहम्मद बिन तुग...