राजस्थान उच्च न्यायालय के 1760 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 30 मार्च से आवेदन शुरू
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
- कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा लिपिक ग्रेड-द्वितीय के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2020
- राजस्थान उच्च न्यायालय के तहत कनिष्ठ न्यायिक सहायक, कनिष्ठ सहायक तथा लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 1760 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया।
पद का नाम कुल रिक्तियों की संख्या
क. राजस्थान उच्च न्यायालय में रिक्तियां- कनिष्ठ न्यायिक सहायक - 268 पद
- सामान्य वर्ग- 99, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 26, अनुसूचित जाति (एससी)- 42, एसटी- 32, ओबीसी- 56, एमबीसी- 13
ख. राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी में रिक्तियां
- लिपिक ग्रेड-2 - 08
ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्तियां
- कनिष्ठ सहायक - 18
घ. जिला न्यायालयों में रिक्तियां
- लिपिक ग्रेड-2 गैर अनुसूचित क्षेत्र - 1056
- सामान्य- 391, ईडब्लयूएस- 133, एससी-157, एसटी-113, ओबीसी- 183, एमबीसी- 59
- लिपिक ग्रेड-2 अनुसूचित क्षेत्र- 61
य. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में रिक्तियां
गैर अनुसूचित क्षेत्र - 333- कनिष्ठ सहायक- सामान्य- 146, ईडब्लयूएस- 26, एससी- 43, एसटी- 31, ओबीसी- 70 और एमबीसी- 17
अनुसूचित क्षेत्र - कनिष्ठ सहायक - 16 पद
आयु सीमा-
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
- एससी/एसटी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट, ओबीसी 3 वर्ष और पीडब्लयूडी जो 40 प्रतिशत से अधिक है को 10 साल की छूट।
चयन प्रक्रिया-
- लिखित परीक्षा
- टाइपिंग टेस्ट
आवेदन शुल्क
- सामान्य, ईडब्लयूएस और ओबीसी के परीक्षार्थियों के लिए आवेदन शुल्कः 500 रुपए
- एससी/एसटी- 250 रुपए
ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा
- ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30 मार्च 2020 को दोपहन 1.00 बजे से शुरू होंगे। और आवेदन की अंतिम दिनांक 27 अप्रैल 2020 को सांय 5.00 बजे तक किए जा सकेंगे।
- ऑनलाईन परीक्षा शुल्क दिनांक 30 मार्च 2020 से शुरू होगी और 28 अप्रैल रात्रि 11ः59 बजे तक जमा करवाया जा सकेगा।
- आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक व समय की प्रतीक्षा किए बिना जल्द आवेदन करें
- इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु राजस्थान उच्च न्यायालय की वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर देखें।
Comments
Post a Comment