Hindi
व्यावसायिक पत्र
- किसी व्यावसायिक संस्था द्वारा व्यावसायिक कार्य हेतु अन्य संस्थाओं, एजेन्सियों एवं व्यक्तियों को लिखे जाने वाले पत्र व्यावसायिक पत्र कहलाते हैं।
- ऐसे पत्र मूल्यों की पूछताछ करने, मूल्य बताने, माल क्रय का आदेश देने, माल प्रेषण की सूचना देने, शिकायत करने, तकाजा करने, बैंक, बीमा, परिवहन एजेन्सी आदि को लिखे जाते हैं।
हेमराज प्रेमराज
कपड़े के व्यापारी
तार का पता: हेम गाँधी चौक,
टेलिफोन नं. 2550028 घी का झण्डा
कोड नं. ए.बी.सी. पाली (मारवाड़)
पत्र क्रमांक: 2003/151 दिनांक 25 जुलाई, 2003
सर्वश्री मांगीलाल सोहनलाल
रामगंज
अजमेर
विषय: मूल्यसूची मँगाने हेतु!
प्रिय महोदय, हमें यह लिखते हुए प्रसन्नता है कि हमने दो वर्ष पूर्व बड़ी पूँजी विनियोजित कर कपड़े का व्यवसाय शुरू किया था जो निरन्तर प्रगति पर है। हमें अपने एक व्यापारी मित्र से ज्ञात हुआ है कि आप अजमेर के कपड़े के प्रमुख व्यापारियों में से एक हैं।
हम आपसे व्यापारिक सम्बन्ध स्थापित करने के इच्छकु हैं। हमें आपके द्वारा बेचे जाने वाले कपड़ों के सम्बन्ध में नवीनतम मूल्य सूची भेजने का कष्ट करें। साथ ही अपनी व्यापारिक शर्ताें से भी अवगत करावें।
यदि मूल्य व्यापारिक शर्तें अनुकूल हुई तो हम एक बड़ी राशि का क्रयादेश देंगे।
भवदीय
हेमराज प्रेमराज के लिए
हस्ताक्षर
(हेमराज)
साझदेार।
Post a Comment
0 Comments