Exam Alert
दिल्ली विकास प्राधिकरण में 629 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, आवेदन प्रक्रिया चालू
- देश की राजधानी दिल्ली के विकास प्राधिकरण ने 629 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इन पदों पर 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन पास करने वाले अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 23 मार्च 2020 से एक्टिवेट किया जाएगा।
रिक्त पदों का विवरण
पदों का विवरण - 629- उप निदेशक (सिस्टम)- 2
- उप निदेशक (योजना)- 5
- सहायक निदेशक (सिस्टम)- 2
- सहायक निदेशक (योजना)- 5
- सहायक लेखाकार अधिकारी- 11
- वास्तुकला अधिकारी- 8
- योजना सहायक- 1
- अनुभाग अधिकारी (उद्यान)- 48
- सर्वेयर- 11
- स्टेनोग्राफर ग्रुप डी- 100
- पटवारी- 44
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट- 292
- माली- 100
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए निम्न पदानुसार हैं-
- उप निदेशक (सिस्टम) – बीई/बीटेक/एम ई / एमटेक / पीएचडी (कंप्यूटर साइंस / आईटी)
- उप निदेशक (प्लानिंग) – इंजीनियरिंग में डिग्री
- सहायक निदेशक (प्लानिंग, सिस्टम)- संबंधित डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग डिग्री या समकक्ष
- सर्वेयर के लिए – सर्वेयर में डिप्लोमा
- स्टेनोग्राफर – 12वीं पास + टाइपिंग ज्ञान
- पटवारी के लिए- स्नातक + कंप्यूटर का ज्ञान
- माली – 10वीं कक्षा पास
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क - 500 रुपए
- आरक्षित वर्ग के लिए- कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख - 21-03-2020
- आवेदन करने की आखिरी तारीख - 22-04-2020
- आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख - 25-04-2019
ऐसे करें आवेदन
- दिल्ली विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट : dda.org.in पर लॉग इन करके उम्मीदवारों ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। उसके बाद वे ऑनलाइन अप्लाई के लिंक को क्लिक करके सभी सूचनाओं को ध्यानपूर्वक भरें। इसके बाद सबमिट करें। ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक 23 मार्च 2020 से चालू होगा।
Post a Comment
0 Comments