निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है?
निम्नलिखित में से कौन सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊंचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है? अ. देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़ ब. सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़ स. जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़ द. जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़ उत्तर- ब व्याख्या- गुरुशिखर (सिरोही) - 1722 मीटर (5650 फीट) सेर (सिरोही) - 1597 मीटर देलवाड़ा - 1442 मीटर जरगा (उदयपुर) - 1431 मीटर अचलगढ़ - 1380 मीटर आबू - 1295 मीटर नोट- गुरुशिखर को 'संतों का शिखर' कहा जाता है। ये भी पढ़ें— राजस्थान में निर्यात संवर्द्धन औद्योगिक पार्क साइलेंट वैली कहां स्थित है ? मिनिमाता रोग प्रदूषण जनित रोग है जो किसके कारण होता है ?