राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम (RSMDC)
राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम (RSMDC) Rajasthan State Mineral Development Corporation (RSMDC) स्थापना: 27 सितम्बर, 1979 सार्वजनिक उपक्रम। व्यापारिक गतिविधियां 1 नवम्बर, 1979 से। 20 फरवरी, 2003 को RSMDC का राजस्थान राज्य खान व खनिज लिमिटेड (RSMML) में विलय कर दिया गया है। राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड सर्वप्रथम 1947 में 'बीकानेर जिप्सम लिमिटेड' स्थापित किया गया। इसके बाद वर्ष 1974 में इसके स्थान पर राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना कंपनी अधिनियम 1956 के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम के रूप में की गई है। यह धात्विक खनिजों जैसे- रॉक फॉस्फेट, स्टीलग्रेड लाइमस्टोन, जिप्सम और ग्रीन मार्बल के खनन व विपणन का कार्य करता है। इसका पंजीकृत कार्यालय जयपुर में तथा मुख्यालय उदयपुर में है।