हस्तलिखित नोट्स सफलता की कुंजी है

दोस्तों,

बाजार में उपलब्ध पुस्तकें आपको आकर्षित करेंगी, किंतु याद रखो अगर आप सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हो तो किसी भी विषय की, एक ही लेखक की पुस्तक खरीदें। उसे अच्छे से पढ़ें, साथ ही खुद के हस्तलिखित नोट्स बनाएं।
अगर आप बैंक या एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको किसी अच्छे पब्लिकेशन की एक ही किताब से पढ़ना है और नोट्स बनाने हैं।
खुद के बनाए ह​स्तलिखित नोट्स, आपकी सफलता में काफी मददगार साबित होंगे।


हम कई बार एक ही विषय या परीक्षा के लिए एक से अधिक लेखकों और पब्लिकेशनों की पुस्तक खरीद लेते हैं। हमें बहुत खुशी होती है और सोचते हैं कि अब अच्छे से तैयारी करूंगा। जब इन पुस्तकों को पढ़ने बैठते हैं तो आप कभी एक पुस्तक देखते हैं तो कभी दूसरी और कंफ्यूजन होने पर फिजूल का तनाव लेते हैं। या फिर एक पुस्तक को पूरी न पढ़कर दूसरी पुस्तक को पढ़ने बैठ जाते हैं और नोट्स भी नहीं बना पाते हैं। अत: हमारी सलाह है कि आप एक लेखक या पब्लिकेशन की पुस्तक ही खरीदें और उसे अच्छे से पढ़ें। और खुद के हस्तलिखित नोट्स बनाएं।
आप इन्हें जब भी पढ़ने बैठेंगे तो आप जल्द रिवीजन कर पाओगे। कम समय में अधिक याद कर पाओगे।


यदि आपको लगे कि मुझे कोचिंग करनी चाहिए तो कोचिंग का सहयोग ले सकते हैं अन्यथा आप खुद के बनाए नोट्स की मदद से सफल हो सकते हो। क्योंकि कोई ​भी कोचिंग तब आपको सफलता नहीं दिला सकती जब तक कि आप घर पर नियमित पढ़ाई नहीं करोगे।

नियमित अध्ययन करो, हस्तलिखित नोट्स जरूर बनाए
ताकि आप कम समय में रिवीजन कर सकोगे और जल्द याद भी होगा।

Post a Comment

0 Comments