शिक्षण प्रतिमान
आगमन चिंतन प्रतिमा - हिल्दी ताबा पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान - सचमैन वैज्ञानिक पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान - सकवाब अग्रिम संगठन प्रतिमान - आशु बेल विकासात्मक प्रतिमान - जीन पियाजे प्रत्यय निष्पत्ति प्रतिमान - ब्रूनर दिशा विहीन प्रतिमान - कार्ल-रोजर्स अंतः क्रिया प्रतिमान - फ़्लैण्डर सामाजिक अंतः क्रिया प्रतिमान - जॉन डीवी व हरबर्ट प्रयोगशाला विधि प्रतिमान - बेदल व मेने प्रशिक्षण प्रतिमान का अर्थ जिस प्रकार से किसी भी मकान को बनाने के लिए एक नक्शे की आवश्यकता होती है एवं किसी भी प्रश्न पत्र को बनाने के लिए एक मानचित्र की अथवा ब्लूप्रिंट की आवश्यकता होती है उसी प्रकार से कक्षा-कक्ष में सफल शिक्षण कार्य कराने के लिए शिक्षण प्रतिमानों की आवश्यकता होती है। एक प्रशिक्षण प्रतिमान का पालन करते हुए बालक सफलतापूर्वक अधिगम करता है एवं शिक्षक सफलतापूर्वक शिक्षण कार्य को संपन्न करता है। आगमन चिंतन प्रतिमा - हिल्दी ताबा कक्षा-कक्ष में शिक्षक बालकों के सामने अनेक उदाहरण प्रस्तुत करता है एवं बालक उन उदाहरणों की सहायता से सफलतापूर्वक अधिगम करता है। पृच्छा प्रशिक्षण प्रतिमान - सचमैन बाल...