Rajasthan History
बिजोलिया शिलालेख 1169 ई. भीलवाड़ा
- प्रशस्तिकार या रचनाकार: गुणभद्र
- सांभर (शाकम्भरी) एवं अजमेर के चौहानों का वर्णन
- इसके अनुसार चौहानों के आदिपुरुष वासुदेव चहमान ने 551 ई. में शाकम्भरी में चौहान राज्य की स्थापना की तथा सांभर झील का निर्माण करवाया था।
- उसने अहिच्छत्रपुर (नागौर) को अपनी राजधानी बनाया।
- इसमें चौहानों को वत्सगोत्रीय ब्राह्मण बताया गया है।
- इसमें अनेक प्राचीन स्थलों का नाम दिया गया है। जैसे- जाबालिपुर (जालौर), शाकम्भरी (सांभर), श्रीमाल (भीनमाल), अहिच्छत्रपुर आदि।
- इस अभिलेख की स्थापना जैन श्रावक लोलाक द्वारा मंदिर निर्माण की स्मृति में करवाई गई थी।
Post a Comment
0 Comments