कौनसा शहर 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
'चिल्का झील' किस राज्य में स्थित है?
— ओडिशा
कौनसा दर्रा सिक्किम में स्थित है?
— नाथूला
लिपूलेख दर्रा स्थित है?
— उत्तराखंड में
बेम्बानाद झील स्थित है?
— करेल में
वाराणसी को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला 'ग्रेट डेकन राजपथ' गुजरता है?
— हैदराबाद से
कौनसा शहर 'दक्षिण भारत का मैनचेस्टर' कहा जाता है?
— कोयम्बटूर (तमिलनाडु)
तमिलनाडु का समुद्रतट कहलाता है?
— कोरोमण्डल तट
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है?
— पुलिकट झील के समीप
दुलहस्ती बिजली स्टेशन किस नदी पर स्थित है?
— चिनाब नदी, जम्मू—कश्मीर
तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
— झेलम नदी
भाखड़ा नांगल किन राज्यों की संयुक्त परियोजना है?
— हरियाणा, पंजाब और राजस्थान
शिवसमुद्रम जलविद्युत परियोजना स्थित है?
— कर्नाटक में
रानी लक्ष्मीबाई बांध अवस्थित है?
— बेतवा नदी पर
दामोदर घाटी निगम की स्थापना सन् 1948 में संसदीय अधिनियम के तहत की गई थी।
इलायची की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मिट्टी है?
— लैटेराइट मिट्टी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना 1875 ई. में की गई।
तमिलनाडु का डिण्डीगुल नामक स्थान सिगार तथा तम्बाकू के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है।
बन्दरगाह
हल्दिया बंदरगाह से कौन—सी वस्तु आयात की जाती है?
— पेट्रोलियम पदार्थ
भारत का सबसे गहरा बन्दरगाह है?
— पारादीप जगतसिंह पुर (ओडिशा)
काण्डला बन्दरगाह किस राज्य में स्थित है?
— कच्छ की खाड़ी, गुजरात
कच्छ की खाड़ी में स्थिति बन्दरगाह नगर कांडला में देश की पहली तथा विश्व की सबसे बड़ी ज्वारीय शक्ति परियोजना विकसित की जा रही है।
Comments
Post a Comment