किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन है?
दूध में पायी जाने वाली शर्करा है?
— लैक्टोज
हैजा के रोगाणुओं की खोज किसने की थी?
— राबर्ट कोच
गाजर का रंग नारंगी होता है, क्यों?
— कैरोटिन के
कारण
निर्जलीकरण के दौरान आमतौर पर शरीर से किस पदार्थ की हानि होती है?
— सोडियम
क्लोराइड की
समसूत्री विभाजन होता है?
— कायिक कोशिकाओं
में
अर्धसूत्री विभाजन होता है?
— लिंगी जनन करने
वाली कोशिकाओं में
गोलकृमि एक मानव परजीवी है जो पाया जाता है?
— क्षुद्रांत्र
में
कार्बोहाइड्रेट शरीर में किस रूप में संचित रहते हैं?
— ग्लाइकोजन में
टमाटर में लाल रंग किस तत्व के कारण होता है?
— लाइकोपिन
हल्दी का पीला रंग किसके कारण होता है?
— कुरकुमिन
रडार का पूरा रूप है?
— रेडियो
डिटैक्सन एंड रेगिंग
मानव की लार में पाया जाना वाला एंजाइम है?
— एमाइलेज
लैक्रिमल ग्रंथियां स्रावित करती है?
— आंसू
प्रोटीन बना होता है?
— एमीनो अम्ल से
कुपोषण होता है?
— प्रोटीन की कमी
के कारण
प्रोटी ऊर्जा कुपोषण का परिणाम है?
— बालक्षय
(मरास्मस)
ब्लड की उत्पत्ति कहां होती है?
— अस्थि मज्जा
में
मनुष्य में बुढ़ापा किस ग्रंथि के लुप्त हो जाने के कारण आता है?
— थॉयमस
आरएनए का मुख्य कार्य है?
— प्रोटीन का
संश्लेषण
बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध हो जाता है?
— थायरॉक्सिन की
कमी से
मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौनसा तत्व पाया जाता है?
— ऑक्सीजन
जोड़ो में मूत्राम्ल क्रिस्टल जमा होने से कौनसा रोग पैदा होता है?
— गाउट
एक सर्वदाता का ब्लड ग्रुप क्या होता है?
— ओ
रक्त में आरबीसी के बढ़ने से कौनसी स्थिति बन जाती है?
— पॉलीसाइथीमिया
वर्णांधता वाले आदमी को लाल रंग दिखाई देगा?
— हरा
ईईजी का प्रयोग किसके कार्य का पता लगाने के लिए किया जाता है?
— मस्तिष्क
हृदय की एक धड़कन में लगभग कितना समय लगता है?
— 0.8 सेकेंड
सार्वग्राही कौन से रुधिर वर्ग होता है?
— एबी
रक्त स्कंदन में सहायक विटामिन होता है?
— विटामिन के
पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किया था?
— सी.एन.
बर्नार्ड ने
पित्त होता है?
— पीले—हरे रंग का क्षारीय द्रव
यकृत (लीवर) में भविष्य के लिए भंडारित रहता है?
— विटामिन ए
मानव नेत्र कार्य करता है?
— उत्तल लैंस की तरह
पित्त का पीएच मान होता है?
— 7.7
कवकों का अध्ययन कहलाता है?
— माइकोलॉजी
शैवालों का अध्ययन कहलाता है?
— फाइकोलॉजी
प्रोटीन का पाचन होता है?
— छोटी आंत में
आहार नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद है?
— माल्टोज
फूलगोभी का खाने योग्य भाग होता है?
— पुष्पक्रम
कोशिका शब्द का प्रयोग किया?
— राबर्ट हुक ने
कोशिका का आनुवंशिक पदार्थ है?
— डीएनए
पौधे नाइट्रोजन ग्रहण करते हैं?
— नाइट्रेट के रूप में
डीएनए की खोज किसने की थी?
— वाटसन एवं क्रिक ने
DNA की इकाई है?
— न्यूक्लिओटाइड्स
मधुमेह रोग होता है?
— इन्सुलिन की कमी से
इन्सुलिन की खोज किसने की?
— वैटिंग एवं वेस्ट ने
इन्सुलिन शरीर में बनती है?
— अग्नाश्य ग्रंथि द्वारा
मानव त्वचा का रंग बनता है?
— मैलानिन से
रक्तदाब का नियंत्रण कौन करता है?
— एड्रिनल ग्रंथि
रक्तदाब मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण को कहते है?
— स्फिग्मोमैनोमीटर
हीमोग्लोबिन का कार्य है?
— ऑक्सीजन का
परिवहन करना
खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जीभ के किस भाग में होती हैं?
— पार्श्व
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम है?
— सोडियम
बाइकार्बोनेट
दूध में कौनसा प्रोटीन पाया जाता है?
— रेनिन
मनुष्य में गुणसूत्रों की संख्या होती है?
— 46 (23 जोडी) गुणसूत्र
गुणसूत्र (क्रोमोसोम) की खोज किसने की?
— वाल्डेयर ने
गुणसूत्रों का निर्माण होता है?
— क्रोमेटिन नामक पदार्थ से
अदरक तथा आलु के खाने योग्य भाग है?
— तना
प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है?
— निर्वात में
कार्बोहाइड्रेट का प्राथमिक स्रोत है?
— पौधे
किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन है?
— विटामिन डी
दूध को दही में स्कंदित करने वाला एंजाइम है?
— रेनिन
इंसुलिन में मौजूद 'ट्रेस' धातु होती है?
— जस्ता
स्कर्वी रोग किस अंग में होता है?
— चर्म (त्वचा)
वह धातु कौनसी है जो विटामिन बी12 की एक घटक है?
— कोबाल्ट
विटामिन बी की कमी से होता है?
— बेरी—बेरी रोग
ट्रिप्सिन एंजाइम का कार्य है?
— प्रोटीनों को
भंग करना
घेंघा (गलगंड) किसकी कमी से होता है?
— आयोडीन
एंजाइम होते हैं?
— प्रोटीन
डायस्टेज एंजाइम का स्रोत है?
— लार ग्रंथि
आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है?
— 29
उस विटामिन का नाम, जो किसी भी
मांसाहारी भोजन में नहीं मिलता?
— विटामिन सी
वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं?
— कैल्सीफेरॉल, कैरोटीन, टोकोफैरॉल
नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन क्या है?
—मां का दूध
DNA और RNA हैं?
— न्यूक्लिक अम्ल
एंटीबायोटिक एम्पिसिलिन प्राप्त होती है?
— बैक्टीरिया से
अण्डाणु का निषेचन होता है?
— फैलोपियन ट्यूब
में
अमाशय में भोजन का पाचन किस माध्यम से होता है?
— अम्लीय माध्यम
से
श्वसन में शर्करा का होता है?
— ऑक्सीकरण
श्वसन क्रिया में निर्माण होता है?
— ऊर्जा के
यूरिया अधिकतम मात्रा में पाया जाता है?
— मूत्र में
इत्र की तीखी गंध अथवा सुगंध की पहचान मस्तिष्क के किस भाग द्वारा
होती है?
— सेरीब्रम
Post a Comment
0 Comments