राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE (Stage—I) 2020-21
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड , राजस्थान , अजमेर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा NTSE ( Stage —I) 2020-21 राजस्थान में कक्षा —10 में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा , Stage —I (National talent search Examination- stage-I) 2020-21 का आयोजन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( NCERT ) नई दिल्ली की गाइडलाइन के अनुसार रविवार दिनांक 13 दिसंबर , 2020 को प्रात: 9:30 से 11:30 तक एवं दोपहर 01:30 से 03:30 बजे तक राजस्थान राज्य के सभी L जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा हेतु आवेदन करने की तिथियां परीक्षा शुल्क हेतु समयावधि विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालन मुद्रण की अंतिम तिथि मुद्रित चालान द्वारा बैंक में शुलक जमा कराने की अंतिम तिथि विद्यालयों द्वारा बोर्ड को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी , परीक्षा शुल्क जमा का बैंक चालान , मय छात्र सूची सहित भिजवाने की अंतिम तिथि बिना विलम्ब शुल्क स...