Exam Alert
पंजाब राज्य में पटवारी, क्लर्क और जिलादार के 1152 पदों पर करें आवेदन
- अधीनस्थ चयन सेवा बोर्ड, पंजाब ने पटवारी, जिलादार और क्लर्क के 1152 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
- इन पदों पर उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से 11 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को वैकल्पिक भाषा पंजाबी का ज्ञान होना चाहिए।
- अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं।
विभाग द्वारा निर्धारित योग्यता
शैक्षणिक
- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष डिग्री हासिल की हो। साथ ही व्यक्तिगत कम्प्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी में काम करने के अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स जो ISO 9001 द्वारा प्रमाणित हो, उम्मीदवार के पास होना चाहिए।
उम्र सीमा
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
- उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2021 से की जाएगी।
वेतनमान
- पटवारी, क्लर्क और जिलादार के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19,900 से 35,400 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
- सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों से शुल्क के रूप में 1,000 रुपये देना होगा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गयी है।
कैसे करें आवेदन
- जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे विभागीय वेबसाइट http://sssb.punjab.
gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। - APPLYING ONLINE
- Syllabus Patwari-Ziladar and Irrigation Booking Clerk.pdf
चयन प्रक्रिया
- इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
- इन पदों पर महिलाओं की नियुक्ति के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुरक्षित रहेगा।
- नौकरी- पटवारी के लिए चयनित उम्मीदवारों को पटवार स्कूल में एक साल की और फील्ड में छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी
Post a Comment
0 Comments