शरीर में सबसे छोटी अस्थि है
वह कोशिकांग जिसको कोशिका का 'पावर हाऊस' कहते हैं?
— माइटोकोड्रिया
डी.एन.ए. की द्विकुंडलित संरचना दी गई थी?
— वॉटसन एवं क्रिक द्वारा
मानव शरीर में सबसे प्रचुन मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है?
— ऑक्सीजन
मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी को कहते हैं?
अ. टीबिया
ब. मेटाटार्सल
स. फेलेन्ज
द. स्टेपीज
उत्तर- द
एक सामान्य बालिका शिशु अपने एक्स गुणसूत्र प्राप्त करती है—
अ. केवल अपने पिता से
ब. केवल अपने माता से
स. केवल अपने माता तथा पिता दोनों से
द. या तो अपनी माता से या अपने पिता से
उत्तर— स
कैमरा के फिल्म से तुलना की जा सकती है?
— आंख के रेटिना की
ई.ई.जी. से जिस अंग की कार्य—प्रणाली प्रकट होती है, वह है?
— मस्तिष्क
मनुष्य के कंकाल तंत्र में कुल 206 अस्थियां होती है। शिशु में 300 अस्थियां पाई जाती है।
शरीर में सबसे छोटी अस्थि स्टेपीज है जो कान में होती है और सबसे बड़ी अस्थि फीमर है जो जांध में पायी जाती है।
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है?
— यकृत
फेफड़ों से कोशिकाओं तक ऑक्सीजन का वाहक होता है?
— हीमोग्लोबिन
रक्त में ग्लाइकोसिलेटेड हीमोग्लोबिन का मापन लाभदायक है?
— मधुमेह प्रबंधन के लिए
रक्त समूहों की खोज की?
— कार्ल लैण्डस्टीनर ने
थ्रॉम्बिन का संबंध है?
— रक्त जमाव से
जब रक्त में ऑक्सीजन की सान्द्रता में कमी आती हे तो श्वास की गति—
— बढ़ जाती है।
ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में नाक से रक्त बहने लगता है, क्योंकि—
— रुधिर केशिकानली का दबाव बाहर के दबाव से अधिक होता है।
हीमोग्लोबिन में जो धातु होती है, वह है?
— लोहा
भारत में पहला सफल हृदय प्रत्यारोपण किया था?
— डॉ. पी. वेणुगोपाल ने
कोलीफॉर्म जीवाणु कौन से मानव अंग में पाये जाते हैं?
अ. हृदय
ब. आंत
स. वृक्क (गुर्दा)
द. यकृत
उत्तर— ब
खून का थक्का जमने के लिए कौन—सा विटामिन आवश्यक है?
— विटामिन के
शरीर के उचित विकास के लिये अनिवार्य होते हैं
— विटामिन
विटामिन सी के समृद्ध स्रोत हैं?
नींबू, संतरा
एक अच्छे आहार द्वारा प्राप्त नहीं किया जा सकता है?
— विटामिन D
विटामिन सी का रासायनिक नाम है
— ऐस्कॉर्बिक अम्ल
वह विटामिन जो मानव शरीर में कैल्शियम तथा फॉस्फोरस उपापचय में प्रमुख भूमिका निभाता है?
विटामिन D
गाय के दूध में होता है?
— कैसीन
फंक ने आविष्कार किया था?
— विटामिन का
हमारे शरीर में निर्माण नहीं होता है
— विटामिन ए का
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत है
— अंकुरित गेहूँ व वनस्पति तेल
जल में घुलनशील विटामिन हैं
—विटामिन B एवं C
अस्थि एवं दांतों के निर्माण एवं मजबूती के लिये आवश्यक नहीं है?
— कैल्शियम
शरीर में भंडारित नहीं होता है?
— विटामिन C
रक्त किस प्रकार का ऊतक है?
अ. आच्छाद्रक ऊतक
ब. संयोजी ऊतक
स. पेशीय ऊतक
द. तंत्रिका ऊतक
उत्तर— ब
रक्त की उत्पत्ति भ्रूण के मीसोडर्म से होती है। मूलत: यह एक तरल संयोजी ऊतक होता है।
ओस्टियोलॉजी ज्ञान है?
अ. अंगों का
ब. जोड़ों का
स. हड्डियों का
द. तंत्रों का
उत्तर— स
विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है
— आम
मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है-
— यकृत में
वह तत्व जो समुद्र में बहुतायत से प्राप्त होता है और एक विशिष्ट कमी वाली व्याधि में दिया जाता है?
— आयोडीन
उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यात्र पालिश किया हुआ चावल होता है, वहाँ लोग पीड़ित होते हैं
— बेरी-बेरी से
प्रोटीन की अधिकतम मात्रा पायी जाती है
— सोयाबीन में
साइनोकोबालमिन है?
— विटामिन बी 12
विटामिन बी 12 में मौजूद धातु है?
- कोबाल्ट
प्रीटीन एकत्रित होती है?
- अमीनो अम्ल में
Post a Comment
0 Comments