2nd Grade
राजस्थान का पहला सीमेंट कारखाना कहां स्थापित किया गया
- 1915 ई. में राजस्थान में सबसे पहला सीमेन्ट कारखाना लाखेरी, बूंदी में क्लीक निकसन कम्पनी द्वारा स्थापित किया गया, वर्ष 1917 से इसमें उत्पादन शुरू हुआ था।
- राज्य में जयपुर उद्योग लिमिटेड, सवाईमाधोपुर स्थित कारखाना, दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सीमेंट कारखाना माना जाता है, यह स्वतंत्रता के बाद राज्य का पहला सीमेंट कारखाना है, जो वर्तमान में बंद है।
- सर्वाधिक क्षमता की दृष्टि से जे.के.सीमेन्ट, निम्बाहेड़ा कारखाना तथा कम उत्पादन क्षमता की दृष्टि से श्री राम सीमेन्ट, श्री रामनगर कोटा है।
- चित्तौड़गढ़ जिला सीमेंट उद्योग के लिए अनुकूल है।
- जोधपुर-सिरोही क्षेत्र में चूनापत्थर की सबसे अच्छी किस्म।
- राजस्थान में सफेद सीमेन्ट का उत्पादन गोटन, नागौर में होता है, जिसकी स्थापना 1984 ई. में की गई।
- वर्तमान में मांगरोल, चित्तौड़गढ़ में सफेद सीमेंट का उत्पादन होता है।
- वर्ष 1988 में जोधपुर के खारिया खंगार में भी सफेद सीमेंट का कारखाना स्थापित किया गया है।
- सीमेंट उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में अग्रणी स्थान है।
- राजस्थान में देश के कुल उत्पादन का 16 प्रतिशत भाग होता है।
- सर्वप्रथम 1904 में समुद्री सीपियों से सीमेन्ट बनाने का मद्रास में प्रयास किया गया था।
Post a Comment
0 Comments