राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और विस्तार
प्रिय परीक्षार्थियों किसी भी राज्य की भौगोलिक स्थिति और उसका विस्तार प्रतियोगी परीक्षाओं , विशेषकर राज्य स्तरीय एग्जाम में काफी महत्त्वपूर्ण टॉपिक है। हम आज राजस्थान का भौगोलिक विस्तार एवं स्थिति के बारे में सूक्ष्म एवं गहनतम अध्ययन करेंगे। साथ ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति के बारे में पढ़ेंगे , जो पूर्व परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और फिर से आने की संभावनाएं हैं। यह आप सभी को पता है कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसका कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। यानी देश के कुल क्षेत्रफल का 10.43%, करीब 11% है। आकृति कैसी है पूछा जाए तो — विषम चतुर्भुज या पतंग जैसी है। विश्व के देशों से क्षेत्रफल की तुलना — जर्मनी से बराबर। बड़ा — श्रीलंका से पांच गुना , चेकोस्लोवाकिया से तीन गुना , इजराइल से 17 गुना , इंग्लैण्ड से डेढ़ गुना से बड़ा , दरअसल कभी — कभी आपको तथ्य देकर प्रश्न पूछा जा सकता है जैसे — निम्न कथनों को ध्यान पूर्वक पढ़कर सही उत्तर का चयन करें। राजस्थान के क्षेत्रफल की अन्य देशों के ...