Posts

Showing posts from April, 2021

राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और विस्तार

Image
      प्रिय परीक्षार्थियों किसी भी राज्य की भौगोलिक स्थिति और उसका विस्तार प्रतियोगी परीक्षाओं , विशेषकर राज्य स्तरीय एग्जाम में काफी महत्त्वपूर्ण टॉपिक है। हम आज राजस्थान का भौगोलिक विस्तार एवं स्थिति के बारे में सूक्ष्म एवं गहनतम अध्ययन करेंगे। साथ ही वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की प्रकृति के बारे में पढ़ेंगे , जो पूर्व परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और फिर से आने की संभावनाएं हैं। यह आप सभी को पता है कि राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है। इसका कुल क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किलोमीटर है। यानी देश के कुल क्षेत्रफल का 10.43%, करीब 11% है। आकृति कैसी है पूछा जाए तो — विषम चतुर्भुज या पतंग जैसी है। विश्व के देशों से क्षेत्रफल की तुलना — जर्मनी से बराबर। बड़ा — श्रीलंका से पांच गुना , चेकोस्लोवाकिया से तीन गुना , इजराइल से 17 गुना , इंग्लैण्ड से डेढ़ गुना से बड़ा ,   दरअसल कभी — कभी आपको तथ्य देकर प्रश्न पूछा जा सकता है जैसे — निम्न कथनों को ध्यान पूर्वक पढ़कर सही उत्तर का चयन करें। राजस्थान के क्षेत्रफल की अन्य देशों के ...

सज्जन संधि है

Image
संधि  Sandhi 'जगदीश' (Jagdeesh) शब्द में कौनसी सन्धि है? (1) स्वर (2) व्यंजन (3) विसर्ग (4) कोई नहीं उत्तर-2 इनमें से कौन-सा संधि विच्छेद सही नहीं है? (1) सुरेश = सुर + ईश (2) रमेश = राम + ईश (3) महेश = महा + ईश (4) नागेश = नाग + ईश उत्तर- (2) इनमें से कौन-सा संधि-शब्द गलत है? (1) सत् + शिव = सचिव  (2) पितृ + उपदेश = पित्रुपदेश (3) सत् + धर्म = सद्धर्म   (4) सत् + मार्ग = सद्मार्ग उत्तर- (4) प्रमाण में कौनसी सन्धि है? (1) व्यंजन सन्धि (2) विसर्ग सन्धि (3) गुण सन्धि (4) दीर्घ उत्तर- 1 'सज्जन' का सन्धि विच्छेद होगा? Sajjan ka sandhi vicched hoga? (1) सज् + जन (2) सद् + जन (3) सत् + जन (4) स + ज + जन  उत्तर- (3)  सज्जन में व्यंजन संधि है। 'बहिष्कार' शब्द का सन्धि विच्छेद है? (1) बहि: + कार (2) बहिष + कार (3) बहि + अकार (4) बहि + सकार उत्तर- (1) निम्नलिखित में से 'उपर्युक्त' शब्द के सही सन्धि विच्छेद का चयन कीजिए? (1) ऊपर + उक्त (2) उपरि + उक्त (3) उपरि + युक्त (4) उप: + उक्त उत्तर- (2) निम्नलिखित में से किस शब्द की संधि गलत है? (1) सत् + मार्ग = सन्मार्ग ...