प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए 10 जुलाई तक आवेदन करें


pre d el ed 2021


प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में संचालित सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के मान्यता प्राप्त विभिन्न अध्यापक शिक्षा संस्थानों/संस्थाओं में डी.एल.एड. सामान्य/डी.एल.एड. संस्कृत पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाने वाली प्री डी.एल.एड. परीक्षा, 2021 के लिए राजस्थान राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित प्रावधनों एवं मानदंड़ों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों से निम्नांकित कार्यक्रमानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जतो हैं। 


आवेदन प्रक्रिया का विवरण एवं तिथि

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ — 9 जून, 2021

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि — 10 जुलाई, 2021

परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि — 12 जुलाई, 2021


पात्रता 


शैक्षणिक योग्यता


उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत निम्न अनुसार हैं—

सामान्य वर्ग — 50 प्रतिशत

एससी/एसटी — 45 प्रतिशत

ओ.बी.सी., एम.बी.सी., ईडब्ल्यूएस — 45 प्रतिशत

सामान्य वर्ग की विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाएं — 45 प्रतिशत


आयु सीमा

आवेदक की आयु 01 जुलाई, 2021 को 28 वर्ष से अधिक नहीं हो।

विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं त​था राजकीय शिक्षकों के लिए आयु सीमा में कोई बंधन नहीं है। एससी,एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस एवं महिलाओं के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों/नियमों के अनुरूप आयु सीमा में छूट देय होगी।


आरक्षण

प्रेवश के लिए आरक्षण राज्य सरकार के नियमानुसार होगा।


आवेदन प्रक्रिया 


ऑनलाइन आवेदन विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.predeled.com के माध्यम से किये जा सकते हैं। 

अभ्यर्थी राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं एवं परीक्षा शुल्क जमा करवा सकते हैं। 

इस हेतु अभ्यर्थी द्वारा 30 रुपये आवेदन पत्र भरने एवं परीक्षा शुल्क जमा करने हेतु की राशि सेवा प्रदाता को सेवा शुल्क के रूप में देय होगी।

अभ्यर्थी स्वयं के स्तर से भी आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु ऑनलाइन पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड ​अथवा नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकेगा तथा सफलतापूर्वक ऑनलाइन भुगतान के पश्चात अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकेंगे। 

आवेदन पत्र ऑनलाइन ही स्वीकार्य होंगे, कार्यालय को हार्ड कॉपी प्रेषित न करें। किसी भी परिस्थिति में हाथ से भरे आवेदन पत्र/ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।


आवेदन शुल्क 


डी.एल.एड. सामान्य/डी.एल.एड. संस्कृत किसी एक पाठ्यक्रम हेतु — 400 रुपये

डी.एल.एड. सामान्य/डी.एल.एड. संस्कृत पाठ्यक्रम दोनों पाठ्यक्रमों हेतु - 450 रुपये


नोट 

आवेदक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत दिशा-निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़कर ही आवेदन करें।

परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचनाएं यथा संभव एसएमएस के माध्यम से प्रेषित की जायेंगी। अत: आवेदक अपना सही मोबाइल नंबर भरें। 

हेल्पलाइन नंबर : 0151— 222657.

E-mail : predeled@gmail.com 

वेबसाइट: www.predeled.com

विज्ञापन पढ़ें - PDF


Post a Comment

0 Comments