ब्लू चिप कंपनी क्या है
प्रश्नः कायाकल्प परियोजना क्या है? उत्तर: देश को पेट्रोलियम तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए अतिरिक्त तेल मुहैया कराने हेतु नये तेल कुए की खुदाई की एक योजना बनायी गयी है। इसे कायाकल्प परियोजना का नाम दिया गया है। इसके अंतर्गत 36,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त तेल उपलब्ध कराने के लिए मुम्बई हाई में पहले तेल कुए की खुदाई की जा रही है। प्रश्नः परिवर्तनीय दर (Floating Rate) से आप क्या समझते हैं? उत्तर: यह एक प्रकार की ब्याज दर है, जो निर्धारित दर के विपरीत ऋण की अवधि के अनुसार बदलती रहती है, इस तरह ऋण लेने वाला अपनी परिवर्तनीय दर के साथ मात्र एक वर्ष में 3 प्रतिशत ब्याज भुगतान कर ऋण से मुक्त हो सकता । भारत में परिवर्तनीय दर की ऋण सिर्फ वाहन, हाउसिंग एवं वित्त बाजार में ही उपलब्ध हैं। प्रश्न: गुड-बैड डेलीवरी से आप क्या समझते हैं? उत्तरः गुड डेलीवरी वह शेयर प्रमाण पत्र है, जो विक्रेता से क्रेता को स्वामित्व अंतरण की सभी अपेक्षाएं पूरी करता है। जबकि बैड डेलीवरी वह शेयर प्रमाण पत्र है, जो विक्रेता से क्रेता को स्वामित्व अंतरण की अपेक्षाएं पूरी नहीं करता। प्रश्नः ब्लू चिप कंप...