Posts

Showing posts from October, 2021

RAS Pre 2021 answer key

Image
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 27 अक्टूबर, 2021 को आयोजित आरएएस परीक्षा का हल प्रश्न पत्र आपको उपलब्ध करवाया जा रहा है। परंतु आरपीएससी की उत्तर कुंजी ही अंतिम रूप से मान्य होगी।  1. निम्नलिखित में कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है?        पुस्तकें   –   लेखक (A) नेह तरंग –    सवाई प्रतापसिंह (B) नागदमण –   सांयाजी झूला (C) रणमल छन्द – श्रीधर व्यास (D) भाषा भूषण – महाराजा जसवंत सिंह (1) C  (2) D (3) B  (4) A उत्तर- 4 नेह तरंग के लेखक राव बुद्धसिंह है। सांयाजी झूला महान दानी, परोपकारी भक्त कवि थे। इनका लिखा हुआ "नागदमण" भक्ति रस का प्रमुख ग्रन्थ है। 2. जोधपर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रताप ने अपने द्वारा बनाये गये मंदिर को पुनः अन्यत्र बनवाया क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में धंस गया था, और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई। उस मंदिर का नाम है – (1) कुंज बिहारी मंदिर (2) घनश्यामजी का मंदिर (3) तीजा मांजी का मंदिर (4) महामंदिर उत्तर- 3 3. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता ...