राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना में 22 अक्टूबर से करें आवेदन


राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021


  • प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश की चुनिंदा 50 संस्थानों में उच्च अध्ययन की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए राज्य सरकार ने इसी सत्र से राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना-2021 शुरू की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्र 22 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे।
  • राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस (Rajiv Gandhi Scholarship for Academic Excellence: RGS) योजना की घोषणा की थी। 
  • इसके तहत ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड एवं स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसी दुनिया की नामचीन 50 संस्थानों से स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रम हेतु निर्दिष्ट विषयों में अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों के यात्रा किराया, ट्यूशन फीस सहित सम्पूर्ण खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी।

योजना का उद्देश्य 

  • यह योजना स्नातक स्तर, स्नातकोत्तर स्तर, पीएचडी एवं पोस्ट डॉक्टोरल अनुसंधान कार्यक्रम हेतु निर्दिष्ट विषयों में विेदश में उच्च अध्ययन करने के लिए चुने गए विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  • स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों के लिए केवल मानविकी Humanities से संबंधित विषयों के अध्ययन के लिए ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 
  • हर साल 200 मेधावी विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यद्यपि 30 फीसदी अवार्ड छात्राओं के लिए चिह्नित रखते हुए 60 छात्राओंं को अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, तथापि चिह्नित अवार्ड रिक्त रहने की स्थिति में यह अवार्ड अन्य श्रेणी के विद्यार्थियों को आवंटित किये जावेंगे। 
  • छात्रवृृत्ति केवल उन्हीं आवेदकों को दी जाएगी, जिन्होंने छात्रवृत्ति लिए आवेदन करने से पूर्व ही संबंधित विदेशी​ विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रवेश पत्र प्राप्त हो चुका हो।  

इन विषयों में मिलेगी स्कॉलरशिप

  • योजना के अन्तर्गत आने वाले विषयों में ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, एग्रीकल्चर एंड फोरेस्ट साइंस, नेचर एंड एनवायरमेंटल साइंस एवं लॉ के लिए 150, मैनेजमेंट एंड बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन एवं इकोनॉमिक्स एंड फाइनेंस के लिए 25 और Pure Science एवं पब्लिक हेल्थ विषयों के लिए 25 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। 
  • इन विषयों में स्थान रिक्त रहने की दशा में इंजीनियरिंग एंड रिलेटेड साइंस, मेडिसिन तथा एप्लाइड साइंस में अधिकतम 15 उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति दी जा सकेगी। 

पात्रता

न्यूनतम योग्यता

  • इस योजना के लिए केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिन्होंने छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने से पर्वू ही सूचीबद्ध 50 निर्धारित विश्वविद्यालयों/संस्थानों में से किसी भी विश्वविद्यालय/संस्थान से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिया है।
  • किसी भी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं है।

आयु

  • छात्रवृत्ति आवंटन से संबंधित वर्ष में 01 जुलाई को 35 वर्ष से कम हो।
  • उम्मीदवार को राजस्थान मूल निवास का प्रामाणिक प्रमाण पत्र प्रदान करना होगा।

आय सीमा 

  • इस योजना के अन्तर्गत प्रति वर्ष 8 लाख से कम पारिवारिक आय वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के साथ कर निर्धारण की एक प्रति भी संलग्न करें।

RGS पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन 

  • आवेदन राज्य सरकार के विशेष RGS पोर्टल/वेबसाइट पर प्राप्त किए जाएंगे और पोर्टल पर ही आवेदकों का चयन किया जाएगा। 
  • पात्र आवेदकों के 200 से अधिक आवेदन मिलने पर छात्रवृत्ति के लिए लॉटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा। 
  • आवेदन एवं योजना से संबंधित अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ पर देखें। 

Post a Comment

0 Comments