हाड़ौती पठार की मिट्टी किस प्रकार की है?
लाल-चिकनी बलुई मिट्टी (लाल-लोमी) राजस्थान के कौन से जिलों में पायी जाती है? अ. कोटा - चित्तौड़गढ़ ब. बारां - झालावाड़ स. उदयपुर - डूंगरपुर द. अजमेर - पाली उत्तर- स राजस्थान में कछारी मिट्टी कौन से जिलों में पायी जाती है? अ. दौसा, धौलपुर, कोटा व सवाई माधोपुर ब. चुरू, अजमेर, नागौर व सीकर स. सीकर, जालौर, बारां व झुन्झुनूं द. जोधपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व उदयपुर उत्तर- अ पाली, नागौर तथा अजमेर जिलों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है? अ. पीली - भूरी ब. धूसर - भूरी (ग्रे—ब्राउन) जलोढ़ स. लाल दोमट द. गहरी मध्यम काली उत्तर— ब राजस्थान के किस प्रदेश में वर्टी मृदा मिलती है? अ. हाड़ौती का पठार ब. घग्घर का मैदान स. लूनी बेसिन द. शेखावटी उत्तर— अ हाड़ौती पठार पर निम्नलिखित में से कौन—सी मृदा पाई जाती है? अ. वर्टीसोल्स ब. इन्सेप्टीसोल्स स. अल्फीसोल्स द. एन्टीसोल्स उत्तर— अ वर्टीसोल्स राज्य में 'आर्द्र एवं अतिआर्द्र' जलवायु में पाई जाने वाली मिट्टी है। इसमें अत्यधिक क्ले उपस्थित होती है। ये मिट्ट राज्य के झालावाड़, बारां, कोटा तथा बूंदी जिलों में पाई जाती ह...