राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019
परीक्षा 7 नवम्बर, 2020, प्रथम पारी
1. राजस्थान भारत का 'सरसों का राज्य' क्यों कहलाता है?
(a) क्योंकि सरसों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है।
(b) क्योंकि सरसों की खपत में राष्ट्रीय स्तर पर इसका प्रथम स्थान है।
(c) क्योंकि सरसों का फूल राजस्थान का राजकीय पुष्प है।
(d) क्योंकि राजस्थान में खाना पकाने हेतु केवल सरसों के तेल का ही उपयोग किया जाता है।
उत्तर- a
(a) प्रथम (b) द्वितीय
(c) तृतीय (d) चतुर्थ
उत्तर- c
3. किस एजेंसी द्वारा राजस्थान सरकार के चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2019 का तम्बाकू नियंत्रण पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)
(b) यूनेस्का (UNESCO)
(c) यूनिसेफ (UNICEF)
(d) विश्व बैंक (World Bank)
उत्तर- a
4. एक निश्चित कूट भाषा में, 'TRAINING' को '8' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'TRAINER' को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) 6 (b) 7
(c) 8 (d) 9
उत्तर- b
5. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे शब्द से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार दूसरा शब्द पहले शब्द से संबंधित है।
काहिरा : मिस्र : पेरिस : ?
(a) जर्मनी (b) फ्रांस
(c) इंग्लैंड (d) इटली
उत्तर- b
दिए गए प्रश्न के विकल्प में पहले में देश की राजधानी है और दूसरे में देश का नाम। पेरिस राजधानी है फ्रांस की, तो सही उत्तर (b) होगा।
6. एक निश्चित कूट भाषा में, 'PIN' को '39' के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। उसी कूट भाषा में 'SIN' को किस प्रकार से कूटबद्ध किया जाएगा?
(a) 42 (b) 36
(c) 30 (d) 45
उत्तर- a
व्याख्या:
'PIN' के वर्णों का क्रम के अनुसार P= 16, I= 09, N= 14 कुल योग 39 हो रहा है। वैसे ही 'SIN' में आए वर्ण S= 19, I= 09, N= 14 का कुल योग 42 होगा।
7. नीचे चार शब्द दिए गए हैं, इनमें से तीन शब्द आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं, जबकि एक शब्द भिन्न है। भिन्न शब्द का चयन करें।
(a) बाघ (b) शेर
(c) भेड़ (d) तेंदुआ
उत्तर- c
दिए गए विकल्पों में बाघ, शेर और तेंदुआ एक ही श्रेणी एवं मांसाहारी है जबकि भेड़ शाकाहारी है।
8. बिना किसी अन्य धारणा के और केवल नीचे दी गई जानकारी के आधार पर घटना A और घटना B दोनों के बीच संबंधों के सही स्वरुप का आकलन करें।
घटना A: सारा अपने मित्र पुनीत के घर पर उसके माता-पिता से मिलने गई।
घटना B: पुनीत के माता-पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
(a) घटना A प्रभाव है और घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(b) घटना B प्रभाव है और घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण है।
(c) घटना A प्रभाव है लेकिन घटना B इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
(d) घटना B प्रभाव है लेकिन घटना A इसका तात्कालिक और प्रमुख कारण नहीं है।
उत्तर- a
9. दिए गए कथन पर विचार करें और निर्णय लें कि दी गई धारणाओं में से कौन-सी धारणा /धारणाएँ, कथन में निहित है/हैं।
धारणाएँ:
I. पिता चाहते हैं कि उनका पुत्र विदेश जाए।
II. अगर पुत्र अपने पिता से सलाह नहीं लेता है तो वह गलत फैसला कर सकता है।
(a) केवल धारणा I निहित है।
(b) केवल धारणा II निहित है।
(c) धारणा I और II दोनों ही निहित हैं।
(d) धारणा I और II दोनों ही निहित नहीं हैं।
उत्तर- b
10. चार अक्षरांकीय समूह दिए गए हैं, जिनमें से तीन आपस में किसी न किसी प्रकार से समान हैं और चौथा भिन्न है। भिन्न अक्षरांकीय समूह का चयन करें।
(a) A1 (b) E5
(c) U21 (d) P12
उत्तर- d
11. एक निश्चित कूट भाषा में 'PHYSICS' को "NEWQGAQ" लिखा जाता है। उसी कूट भाषा में 'CHEMISTRY' किस प्रकार से लिखा जाएगा?
(a) AJCKGQRPW (b) AFCKGQRPW
(c) EJGOKUVTA (d) DIFNJTUSZ
उत्तर- b
12. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित हैं, जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
पानी का जहाज : कप्तान : हवाई जहाज: ?
(a) तेज (b) अंतरिक्ष
(c) ड्राइवर (d) पायलट
उत्तर- d
13. उस विकल्प का चयन करें, जो तीसरी संख्या से उसी प्रकार से संबंधित है, जिस प्रकार से दूसरी संख्या पहली संख्या से संबंधित है।
72:9:: 136: ?
(a) 12 (b) 15
(c) 17 (d) 18
उत्तर- c
14. उस अक्षर का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला से प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
A,Z,?,Y,C,X
(a) B
(b) T
(c) V
(d) S
उत्तर- a
15. उस वर्ण-समूह का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
LUNA, ALUN, NALU, ?
(a) LAUN (b) NAUL
(c) UNAL (d) UALN
उत्तर- c
16. उस संख्या का चयन करें जो निम्नलिखित शृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।
92, 137, 182, 227, 272, ?
(a) 400
(b) 317
(c) 350
(d) 345
उत्तर- b
17. A, B, C, D, E और F एक ही परिवार के सदस्य है। F, E की बहन है। B, D का पिता है। A, C की माँ है। E, B और A की माँ है। E का C से क्या संबंध है?
(b) चाची/मौसी /मामी/ताई / बुआ
(c) बहन
(d) बेटी
उत्तर- a
18. निम्नलिखित में से विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन-सा है?
(a) इंटरनेट एक्सप्लोरर
(b) एर्विस
(d) सफारी
उत्तर- b
19. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प ऑपरेटिंग सिस्टम का एक कार्य नहीं है?
(a) स्मृति प्रबंधन (मेमोरी मैनेजमेन्ट)
(b) प्रक्रिया प्रबंधन (प्रोसेस मैनेजमेन्ट)
(c) फाइल प्रबंधन (फाइल मैनेजमेन्ट)
(d) डेटाबेस प्रबंधन (डेटाबेस मैनेजमेन्ट)
उत्तर— (d)
20. किताब उल-हिंद किसके द्वारा लिखी गई थी?
(a) इब्न बतूता (b) अलबरूनी
(c) इब्न खाल्दून (d) मुहम्मद अल-इदरीसी
उत्तर— (a)
21. 2011 की जनगणना के अनुसार, औसत जनसंख्या घनत्व कितना है?
(a) 382 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (b) 150 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
(c) 458 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर (d) 625 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर
उत्तर—
22. इनमें से कौन तमिलनाडु के युद्धकला (मार्शल आर्ट) का स्वरूप है?
(a) सिलम्बम
(b) ताइकवानडो
(c) सरित सरक
(d) चेबी गद-गा
उत्तर— (a)
23. दहेज का अर्थ कौन-सी धारा में बताई गयी है?
(a) 2 (b) 4
(c) 6 (d) 8
उत्तर— (a)
24. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
(a) रामचरण
(b) चंद्रमौलि मिश्र
(c) चंद्रधर
(d) चक्रपाणि मिश्र
उत्तर— (d)
25. कौन-सी पर्वत श्रेणी राजस्थान राज्य को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में विभाजित करती है?
(a) पश्चिमी घाट श्रेणी (b) अरावली श्रेणी
(c) विंध्याचल श्रेणी (d) पूर्वांचल श्रेणी
उत्तर— (b)
26. लोकसभा में राजस्थान से कितने सांसद चुने जाते हैं?
(a) 25 (b) 28
(c) 33 (d) 41
उत्तर— (a)
27. सरकारी विभागों में सूचनाओं तक त्वरित अभिगमन के लिए, राजस्थान सरकार ने सितंबर, 2019 में किस नाम से एक पोर्टल प्रारंभ किया है?
(a) जन सूचना पोर्टल
(b) जन संचार पोर्टल
(c) सूचना बुलेटिन
(d) सूचना पोर्टल
उत्तर— (a)
28. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उस संख्या का चयन करें जो इसमें दिए गए प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।
(a) 2 (b) 4
(c) 5 (d) 6
उत्तर— a
29. दिए गए कथन निष्कर्षों को ध्यान से पढ़ें। यह मानते हुए कि कथन में दी गई जानकारी पूरी तरह से सत्य है, भले ही यह सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से अलग हो, यह निर्णय लें कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/ कौन-से निष्कर्ष कथन का अनुसरण करता है/हैं।
कथन : केवल कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएं हैं।
निष्कर्ष :
(i) सभी महिलाएँ अग्निशमन कर्मचारी हैं।
(ii) कुछ अग्निशमन कर्मचारी महिलाएँ नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष (i) अनुसरण करता है।
Post a Comment
0 Comments