भीमबेटका किसके लिये प्रसिद्ध है?
1. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो IAS, 2017 (a) अजंता में है (b) बादामी में है (c) बाघ में है (d) एलोरा में है उत्तर— (a) 2. विंध्य क्षेत्र के किस शिलाश्रय से सर्वाधिक मानव कंकाल मिले हैं? UPPSC (Pre), 2016 (a) मोरहना पहाड़ (b) घघरिया (c) बघही खोर (d) लेखहिया उत्तर— (d) 3. एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल निकले हैं? UPPSC (Pre), 2016 (a) सराय नाहर राय से (b) दमदमा से (c) महदहा से (d) लंघनाज से उत्तर— (b) 4. हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषाण काल के संदर्भ में कहाँ से प्राप्त हुए हैं? (a) सराय नाहर राय से (b) महदहा से (c) लेखहिया से (d) चोपानी मांडो से उत्तर— (b) 5. भीमबेटका कहां स्थित है? MPPSC, 2013 (a) भोपाल (b) पंचमढ़ी (c) सिंगरौली (d) अब्दुल्लागंज रायसेन उत्तर— (d) 6. भीमबेटका किसके लिये प्रसिद्ध है? UPPSC (Pre), 2016 (a) गुफाओं के लिये शैलचित्र (b) खनिज (c) बौद्ध प्रतिमाएं (d) सोन नदी का उपागम स्थल उत्तर— (a) 7. निम्नलिखित में...