बिजौलिया किसान आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय किस समाचार पत्र ने बनाया?

किस समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया किसान आंदोलन को समूचे भारत में चर्चा का विषय बनाया?

1. नवीन राजस्थान 

2. प्रताप

3. तरुण राजस्थान

4. युगान्तर

उत्तर- 2

'प्रताप' समाचार पत्र के माध्यम से विजय सिंह पथिक ने बिजौलिया किसान आंदोलन को समूचे भारत में चर्चित कर दिया। बिजौलिया किसान आंदोलन मेवाड़ राज्य के किसानों द्वारा 1897 ई. में शुरू किया गया था। इस आंदोलन का नेतृत्व प्रारम्भ में साधु सीताराम दास ने किया। बाद में विजय सिंह पथिक और माणिक्यलाल वर्मा ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया।


बिजौलिया आन्दोलन के दौरान 1922 के समझौते के प्रति बिजौलिया जागीरदार का रवैया क्या था?

1. पूर्ण रूप से स्वीकार

2. लागू करने को मना किया

3. महाराणा के विवेक पर छोड़ दिया

4. ब्रिटिश सरकार को प्रेषित कर दिया

उत्तर- 2

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय