Mudrex क्रिप्टोकरेंसी ऐप से कमाएं 20 डॉलर प्रति रेफर आज ही डाउनलोड करें
क्रिप्टोकरेंसी में पहली बार निवेश करने वालों के लिए इसे समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। इसके समाधान के लिए बेंगलुरु स्थित ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी एसेट मैनेजर Mudrex ने एक क्रिप्टो स्कीम की शुरुआत की है। जो क्रिप्टो स्कीम म्यूचुअल फंड जैसी है और इसे कॉइन सेट्स नाम दिया गया है।
यह स्कीम भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को कई थीम-बेस्ड क्रिप्टो कॉइन में एक निश्चित राशि निवेश करने की सुविधा देती है।
Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एदुल पटेल ने फाइनेंसियल एक्सप्रेस के साथ बातचीत में इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कॉइन सेट्स एक निश्चित थीम पर आधारित टोकनों का एक बास्केट है जिसे Mudrex टीम द्वारा मैनेज और रि—बैलेंस किया जाता है। इसे म्यूचुअल फंड की तरह आसान बनाया गया है ताकि उपयोगकर्ता एक ही क्लिक में निवेश कर सकें।
यह उसी तरह काम करता है जैसे निफ्टी 50 में आपके पास स्टॉक का एक बास्केट होता है, उसी तरह कॉइन सेट्स में आपके पास टोकन/कॉइन का बास्केट होता है। कॉइन सेट्स में कोई एक्टिव खरीद-बिक्री नहं होती है।
ऐसे कमाएं Mudrex मोबाइल ऐप से
सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें - Hi! I am sending you a $10 (Rs. 800) gift. Sign up on Mudrex using this link and make your first investment in crypto for free! Hurry, this link of Mudrex expires in 48 hours. https://mudrex.onelink.me/RglH/2kcuteb6 you can also use my gift voucher :R5E3A45K while signing up
ऐप डाउनलोड करें और दिए गए गिफ्ट वाउचर कोड अपने ऐप में डाले। इससे आपको 10 डॉलर मिलेंगे।
फिर इन 10 डॉलर को कॉइन सेट्स में इंवेस्ट कर दीजिए ताकि आपको मुनाफा हो सके।
आप चाहो तो वापस वॉलेट में लेकर किसी दूसरे कॉइन सेट्स में इंवेस्ट कर दीजिए।
रेफर करें 20 डॉलर पाएं
यदि आप अपने दोस्तों को रेफर करते हैं तो आपको कंपनी द्वारा 20 डॉलर दिए जाते हैं जिन्हें आप इसमें इंवेस्ट कर सकते हैं। लेकिन आप अपने दोस्तों को यह बताएं कि आप अगर रेफर से ही ऐप में लॉगिन करोगे तो 10 डॉलर मिलेंगे जिसे आप दो बार इंवेस्ट कर दीजिए, ताकि आपको 20 डॉलर मिल सके।
मेरा रेपर कोड— R5E3A45K
Comments
Post a Comment