नागौर के नांवा गांव में बन रहा पहला इलेक्ट्रीफाइड डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक

राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना की गई?

1. जयपुर में
2. जोधपुर में
3. अजमेर में
4. उदयपुर में 
उत्तर- 3

जीनोम सिक्वेंसिंग लेबोरेटरीज स्थापित कहां की गई?
— सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, जयपुर में

संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा 'देववाणी ऐप' कब लॉन्च किया गया?
1. 19 दिसंबर, 2019
2. 20 फरवरी, 2020
3. 18 अगस्त, 2020
4. 19 दिसंबर, 2020
उत्तर— 3


राजीव गांधी कैरियर गाइडेंस पोर्टल कब लॉन्च किया गया? 
— 06 फरवरी, 2019 को  

मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गई?
1. 13 सितंबर, 2019
2. 13 दिसंबर, 2019
3. 20 अगस्त, 2020
4. 13 दिसंबर, 2020
उत्तर— 2
 
व्याख्या-
  • विनिर्माण, सेवा और व्यापार क्षेत्रों में नए उद्यम स्थापित करने और वित्तीय संस्थानों के माध्यम से 10 करोड़ तक ऋण प्रदान करने के लिए मौजूदा उद्यमों के विस्तार, आधुनिकीकरण, विविधीकरण के लिए 'मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना' को अधिसूचित कर 13 दिसंबर, 2019 से प्रारम्भ कर दी गई।

  • एमएसएमई पंजीकरण की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए, एमएसएमई मंत्रालय ने 1 जुलाई, 2020 को एक नया पोर्टल उद्यम पंजीकरण पोर्टल लॉन्च किया है।

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना

  • राज्य में 12 दिसंबर, 2019 को राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई। इस योजना का उद्देश्य राज्य में कृषि प्रसंस्करण के स्तर में वृद्धि करना, छीजत में कमी लाना, मूल्य संवर्धन, कृषकों की आय में वृद्धि के साथ-साथ निर्यात को बढ़ावा देना है। साथ ही देश-विदेश के निवेशकों, प्रसंस्करणकर्ताओं तथा निर्यातकों को निवेश के लिए पसंदीदा केन्द्र बनाना है।

राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना कब प्रारंभ की गई?
- 12 दिसंबर, 2019 को

राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना-2019 कब लागू की गई?
- 17 दिसंबर, 2019 को

राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (MCDBY) कब लागू की गई?
1. 1 मई, 2021
2. 7 अप्रैल, 2022
3. 18 दिसंबर, 2021
4. 1 मई, 2022
उत्तर- 4

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के संबंध में निम्न से कौनसा कथन सही नहीं है?
1. 5 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर नि:शुल्क  
2. योजना 1 मई, 2022 से लागू की गई है।
3. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को नि:शुल्क बीमा कवर।
4. इस योजना के लिए लाभार्थी से प्रीमियम राशि ली जाएगी।
उत्तर- 4
 
व्याख्या: 
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमित परिवारों को नि:शुल्क दिया जा रहा है। इस योजना के लिए पात्र परिवारों से कोई अंशदान/प्रीमियम की राशि वसूल नहीं की जाएगी।
  • जन आधार कार्ड में अंकित परिवार के मुखिया को ही बीमित परिवार का मुखिया माना जाएगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा का संचालन किस विभाग के माध्यम से किया जा रहा है?
1. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
2. वित्त विभाग द्वारा
3. राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा
4. 1 व 3 द्वारा
उत्तर- 3

नागौर के नांवा गांव में बन रहा पहला इलेक्ट्रीफाइड डेडीकेटेड टेस्ट ट्रैक


लागत: 819 करोड़ रुपये
उपयोग: रेलवे की रोलिंग स्टॉक के परीक्षण के लिए टेस्ट ट्रैक
  • टेस्ट ट्रैक का काम पूरा होने पर देश सहित सभी विदेशों की ब्रॉडगेज हाई स्पीड ट्रेनों की टेस्टिंग भी यहां की जा सकेगी और वैश्विक रेलवे के मानचित्र पर राजस्थान अव्वल होगा।
  • इसकी कुल लंबाई 45 किलोमीटर है। जिसमें से 4.5 किलोमीटर रेलवे लाइन का कार्योदेश जारी किया जा चुका है।
  • यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से ग्रीन प्रोजेक्ट है और इसके सभी स्टेशन सोलर पावर से संचालित किए जाएंगे।
  • यह ट्रैक भारत में ट्रेनों की सुरक्षा और गति को बढ़ाने में सहायक होगा।
राजस्थान के विश्वविद्यालयों में नए कुलपति किए नियुक्त

  • 13 अगस्त, 2022 को राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने एक आदेश जारी कर प्रो. सुधी राजीव को हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्त किया।
  • राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने एक आदेश जारी कर दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत प्रो. संतोष कुमार सिंह को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति पद पर नियुक्त किया।

राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री मधुकर गुप्ता को राज्य मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रदान की है। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए अथवा 65 वर्ष की आयु, जो भी पहले हो के लिए की गई है।
 

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय