राजस्थान के डेफ ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलेगी पुरस्कार राशि







 
  • मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के डेफ ओलंपिक, 2022 के पदक विजेताओं को पुरस्कार राशि दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसके तहत तीन पदक विजेताओं को कुल 7 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। 
  • डेफ ओलंपिक, 2022 में डेफ बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता अभिनव शर्मा एवं गौरांशी शर्मा को 3-3 करोड़ रुपये तथा डेफ राइफल शूटिंग में कांस्य पदक विजेता वेदिका शर्मा को 1 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 3 करोड़, 2 करोड़ तथा 1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाती है। 
  • मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान क्रीडा सहायता अनुदान नियम-2022 में शिथिलन प्रदान करते हुए तीनों खिलाड़ियों को यह पुरस्कार राशि दी जाएगी। 

Comments

Popular posts from this blog

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय

मिस यूनिवर्स 2021