April current Affairs 2023

April current Affairs 2023


April current Affairs 2023 

इमिग्रेंट अचीवमेंट अवॉर्ड

  • पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की भारतीय मूल की अध्यक्ष नीली बेंदापुडी को अमेरिका में उच्च शिक्षा में योगदान के लिए वर्ष 2023 का प्रतिष्ठित 'इमिग्रेंट अचीवमेंट अवॉर्ड' दिया जाएगा। 
  • अमेरिकी विरासत को सहेजने के लिए यह पुरस्कार हर साल किसी व्यक्ति या संगठन को दिया जाता है। 

तीरंदाजी विश्वकप Tirandaji Vishvcup

सुरेखा और ओजस ने जीता स्वर्ण पदक  

  • तुर्की (Turki) के अंताल्या में तीरंदाजी विश्वकप के पहले चरण में 22 अप्रैल, 2023 को भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस प्रवीण देवताले की जोड़ी ने कम्पाउंड मिक्स्ड टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे की टीम को 159-154 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। 
  • भारत का यह मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में विश्व कप में दूसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले ज्योति और अभिषेक वर्मा ने पेरिस में 2022 में विश्वकप के तीसरे चरण में स्वर्ण पदक जीता था।


सुरेखा ने जीता एकल में स्वर्ण पदक 

  • ज्योति सुरेखा वेनम ने 22 अप्रैल को दूसरा स्वर्ण पदक जीता। महिला कंपाउंड एकल स्पर्धा में सुरेखा ने विश्व रिकॉर्ड धारी कोलंबिया की सारा लोपेज को 149-146 से हराया और स्वर्ण पदक प्राप्त किया। 


भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने जीता रजत पदक

  • अतानु दास, धीरज बोम्मादेवरा और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम को 23 अप्रैल को फाइनल में चीन से हरा दिया। 
  • पुरुष रिकर्व सिंगल्स में धीरज बोम्मादेवरा ने कांस्य पदक हासिल किया।


किस राज्य ने हाल में एक नया स्वास्थ्य प्रोग्राम 'आरोग्य महिला' शुरू किया है?

1. ओडिशा

2. गुजरात

3. तेलंगाना

4. पश्चिम बंगाल

उत्तर- 3

  • तेलंगाना राज्य के स्वास्थ्य मेंत्री ने 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए नवीनतम योजना 'आरोग्य महिला' (Aarogya Mahila) की शुरुआत की। 


आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 (Women's World Boxing Championships 2023) के लिए ब्रांड एंबसेडर किसे चुना गया है?

- एमसी मैरी कॉम और फरहान अख्तर को


पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार ने कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं?

- 800 करोड़ रुपये


वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने किस राज्य में स्वच्छ पेयजल के लिए 36.3 करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण मंजूर किया है?

- कर्नाटक के लिए

निशानेबाज अपूर्वी चंदेला को विद्या वारिधि (Vidhya Varidhi) की मानद उपाधि से किया सम्मानित

  • देश को स्वर्ण पदक दिलाने वाली राजस्थान की प्रख्यात निशानेबाज अपूर्वी चंदेला (Apurvi Chandela) को राज्यपाल एवं कुलाधिपित श्री कलराज मिश्र ने 26 अप्रैल, 2023 को जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की ओर से विद्या वारिधि की मानद उपाधि प्रदान की।  


#AprilCurrentAffairs #CurrentAffairs #MCMairyCom

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय