केन्द्रीय पशुपालन मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा 28 मार्च, 2023 को जारी विभागीय वार्षिक प्रकाशन 'बुनियादी पशुपालन सांख्यिकी 2022' के अनुसार राजस्थान 15.5 प्रतिशत दूध एवं 45.91 प्रतिशत ऊन उत्पादन के साथ देश में पहले स्थान पर है।
वर्ष 2021-22 में देश में कुल दुग्ध उत्पादन 221.06 मिलियन टन हुआ, जिसमें गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 5.29 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई।
वहीं पूरे देश में वर्ष 2021-22 में कुल ऊन उत्पादन 33.13 हजार टन रहा है।
0 Comments