Posts

Showing posts from July, 2023

राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक, 2022 विधानसभा में कब पारित किया

Image
राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक, 2022 विधानसभा में कब पारित किया गया? 1. 21 मार्च, 2022 2. 22 मार्च, 2022 3. 22 मार्च, 2023  4. 21 मार्च, 2023  उत्तर- 4  स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का एकमात्र राज्य  राज्य सरकार द्वारा पारित राइट टू हेल्थ (Right to Health Act) विधेयक का उद्देश्य प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को उपचार दिलाना है, ताकि को अस्पताल इलाज के लिए से मना नहीं कर सके। इसके अंतर्गत इमरजेंसी में इलाज का खर्चा सम्बन्धित मरीज द्वारा वहन नहीं करने की स्थिति में पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। राइट टू हेल्थ विधेयक के तहत राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण लॉजिस्टिकल शिकायत का भी गठन किया गया है। साथ ही, जिला स्तरीय प्राधिकरण का प्रावधान भी किया गया है।  राजस्थान को मिला नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड नेशनल हैल्थ टेक इनोवेशन कॉन्क्लेव में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग की 'प्रसव वॉच' एप्लीकेशन को चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए ' नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड ' से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।  राजस्थान द...

किस देश ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?

Image
मोक्षा Moksha Roy को मिला ‘पॉइंट्स ऑफ लाइट’ अवॉर्ड  तीन साल की उम्र से माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की संपोषणीय (सस्टेनेबल) पहल के लिए काम कर रही भारतीय मूल की 7 वर्षीय स्कूली छात्रा मोक्षा रॉय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री के पॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।  कोरियाई ओपन जीत सात्विक एवं चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास भारत की बैडमिंटन डबल्स जोड़ी सात्विक साईंराज रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने 23 जुलाई को पहली बार देश के लिए कोरियाई ओपन 500 बैडमिंटन खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंडोनेशिया के टॉप खिलाड़ी फजर अलफ्यान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को हराया। अल्टीप्लेनो में पड़ती है सर्वाधिक धूप पृथ्वी पर सबसे ज्यादा धूप अटाकामा रेगिस्तान के अल्टीप्लेनो में पड़ती है। यह दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एंडीज पहाड़ों के पास शुष्क पठार है। अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी के जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक यहां शुक्र ग्रह जितनी धूप पड़ती है। अल्टीप्लेनो ठंडी और शुष्क जगह है। करीब 4000 मीटर की ऊंचाई वाली इस जगह पर भूमध्य रेखा के करीब ...

SSC CAPF में 1876 पदों पर करें 15 अगस्त तक आवेदन

Image
एसएससी सीएपीएफ दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 (Sub-Inspectors in Delhi Police and Central Armed Police Forces (CAPFs) के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन शुरू हो गए  हैं । इस भर्ती के माध्यम से कुल 1876 रिक्त पद भरे जाएंगे।  महिला उम्मीदवार भी SI पद के लिए आवेदन कर सकती हैं। पदों का विवरण  SI दिल्ली पुलिस- पुरुष 109 पद एवं महिला 53 पद सीएपीएफ में SI (GD) - 1714 एवं ESM - 171 शैक्षिक योग्यता इस भर्ती के लिए एसआई दिल्ली पुलिस-आवेदन करने वाले इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री या समकक्ष पद डिग्री होनी चाहिए, जो उम्मीदवार स्नातक डिग्री या समकक्ष परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा एसआइ के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01 अगस्त को 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयुसीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें- PDF ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इन पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 22 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक कर सकेंग...

सरकार द्वारा अटल भूजल योजना को किस वर्ष तक बढ़ाया है?

Image
सरकार द्वारा अटल भूजल योजना (atal bhujal yojana) को किस वर्ष तक बढ़ाया है? 1. 2035 2. 2027 3. 2032 4. 2026  उत्तर- 2 अटल भूजल योजना की अवधि NLSC द्वारा 2 वर्ष बढ़ा दी गई है। जो 2027 तक जारी रहेगी।  ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किस देश के साथ समझौता किया है? 1. जापान 2. चीन 3. फ्रांस 4. ऑस्ट्रेलिया उत्तर- 1 किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोलने की घोषणा की है? 1. बिहार 2. गुजरात 3. केरल 4. तेलंगाना उत्तर- 4 ‘ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग’ (Global Leader Approval Ratings) में कौनसा नेता शीर्ष पर रहे हैं? 1. व्लादिमीर पुतिन 2. नरेंद्र मोदी 3. ऋषि सुनक 4. जो बाइडेन उत्तर- 2 ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग द्वारा जारी रिपोर्ट क अनुसार इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वोच्च स्थान पर काबिज है।  कौन-सा देश बेंगलुरु में नया वाणिज्य दूतावास स्थापित करेगा? 1. यूक्रेन 2. रूस 3. सिंगापुर 4. ऑस्ट्रेलिया उत्तर- 4 किस देश ने 2030 तक चांद पर इंसान को भेजने की घोषणा की है? 1. जर्मनी 2. जापान 3. चीन 4. अमरीका उत्तर- 3 चीन 2030 तक चंद्रमा...

राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था?

Image
राजस्थान का प्रथम पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया था - (A) अमर सागर - जैसलमेर  (B) बीठड़ी - जोधपुर (C) देवगढ़ - प्रतापगढ़  (D) मोहनगढ़ - जैसलमेर Ans - A The first wind power plant of Rajasthan was established in- (A) Amarsagar - Jaisalmer (B) Bithadi - Jodhpur (C) Devgarh - Pratapgarh (D) Mohangarh - Jaisalmer Ans - A राजस्थान राज्य की पहली पवन ऊर्जा परियोजना जैसलमेर जिले के अमर सागर में स्थापित की गई थी। जिसकी उत्पादन क्षमता 2 मेगावाट है।  राजस्थान में पवन ऊर्जा नीति 2012 में तैयार की गई।  दूसरी पवन ऊर्जा परियोजना - देवगढ़ (प्रतापगढ़) में  तीसरी पवन ऊर्जा परियोजना - बीठड़ी (लौवी, जोधपुर) में पवन ऊर्जा नीति तथा राजस्थान पवन एवं हाइब्रिड ऊर्जा नीति पवन ऊर्जा से विद्युत उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति 04 फरवरी, 2000 को जारी की गई। पवन ऊर्जा नीति- 2012 को 18 जुलाई, 2012 को जारी की गई। वर्ष 2019-20 में बजट घोषणा के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा राजस्थान पवन एवं  हाइब्रिड  ऊर्जा नीति-2019 , 18 दिसंबर, 2019 को जारी की गई। राज्य में दिसम्बर 2022 तक 4442.145 मेगाव...

RPSC द्वारा सामाजिक विज्ञान अध्यापक में पूछे गए अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

Image
वरिष्ठ अध्यापक संस्कृत एजुकेशन डिपार्टमेंट प्रतियोगी परीक्षा- 2022 सामाजिक विज्ञान ग्रुप- ए परीक्षा दिनांक - 13-02-2023 5. खर्च-योग्य आय होती है- 1. जी.डी.पी.-पूंजी उपभोग भत्ता। 2. वैयक्तिक आय का वह हिस्सा जिसका उपभोग एवं बचत के रूप में उपयोग किया जा सकता है। 3. उत्पादन के साधन की पूर्ति करने वालों का कुल भुगतान। 4. वैयक्ति आय के लिए प्रयुक्त अन्य शब्द। उत्तर- 2   6. उपभोग फलन दर्शाता है- 1. उपभोग तथा धन के स्टॉक के बीच धनात्मक सम्बन्ध को 2. उपभोग तथा खर्च करने योग्य आय के बीच धनात्मक सम्बन्ध को 3. उपभोग तथा बचत के बीच ऋणात्क सम्बन्ध को 4.  उपभोग तथा खर्च करने योग्य आय के बीच ऋणात्मक सम्बन्ध को उत्तर- 2 7. बेलगाम मुद्रास्फीति सम्बन्धित है- 1. एक देश से अन्य देशों के बीच मुद्रास्फीति का फैलना 2. मुद्रास्फीति की दर में कमी 3. अत्यधिक मुद्रास्फीति के काल जिसमें दरें 50% प्रतिमाह से अधिक हों। 4. मुद्रास्फीति की वह अवधि जिसमें कीमतें 25% तक गिरती हुई हों। उत्तर- 3 8. जब कच्चे माल की लागत में वृद्धि हो जाती, तो अन्य बातें यथावत रहने पर - (1) पूर्ति वक्र बायीं ओर विवर्तित हो जाता है...

B.S.T.C. Syllabus

Image
B.S.T.C/Pre D.El.Ed Examination, 2023 (Formerly Known as B.S.T.C) प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोम (सामान्य/संस्कृत) प्रवेश परीक्षा, 2023  200 Muliple Choce Question   पाठ्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा Mental Ability  मानसिक योग्यता   - 50 प्रश्न, 150 अंक Reasoning (तार्किक योग्यता),  Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता),  Discrimination (विभेदीकरण),  Relationship (सम्बन्धता),  Analysis (विश्लेषण),  Logical Thinking (तार्किक चिन्तन)   General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी)  - 50 प्रश्न, 150 अंक Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष)   पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक राजस्थान के साहित्यकार चौहान वंश का इतिहास मेवाड़ का इतिहास मारवाड़ का इतिहास   Bikaner Ke Rathor राजस्थान का एकीकरण आमेर के कच्छवाह  चारबेत गायन शैली   मल्लीनाथ जी स्वतन्त्रता सेनानी समाचार पत्रों  जनजाति आन्दोलन राजपूताना मध्य भारत सभा गागरोन दुर्ग जौहर और साके राजस्थान में सशस्त्र क्रांति के जनक विभिन्न...

मांग की अवधारणा

Image
  मांग में तीन तत्व सम्मिलित होते हैं-  1. किसी वस्तु की इच्छा या आवश्यकता ,  2. इस वस्तु को खरीदने के लिए मुद्रा या पैसा,   3. इस वस्तु को खरीदने के लिए पैसा खर्च करने की इच्छा। अगर किसी वस्तु की इच्छा है लेकिन आपके पास उसे खरीदने के लिए पैसा नहीं है तो यह मांग नहीं होगी। साथ ही अगर आप के पास पैसा है तो भी इस वस्तु को खरीदने के लिए पैसा खर्च करने की इच्छा भी होनी चाहिए। मांग सर्वथा कीमतों के साथ सम्बन्धित रहती है। ऐसा कहा जाता है कि किसी विशिष्ट कीमत पर किसी वस्तु की मांग अमुक है। मांग की परिभाषा  किसी दी हुई कीमत पर किसी वस्तु की मांग उस मात्रा से है जो कि उस नियत समय पर उस दी हुई कीमत पर खरीदा जाएगा । एक निश्चित समय में वस्तु की एक निश्चित कीमत पर किसी वस्तु की इच्छा हो और उसे खरीदने के लिए पर्याप्त साधन हों तथा साधन को उस पर खर्च करने की तत्परता हो, तो वह इच्छा मांग कहलाती है।  मांग से तात्पर्य उस वस्तु की मात्रा से है, जो उपभोक्ता विभिन्न कीमतों पर खरीदने के लिए तत्पर रहता है। मांग की अवधारणाा के साथ स्थान, समय व कीमत तीनों आते हैं। बाजार मांग प्रत्येक...