संगणक (Compuer) सीधी भर्ती 2023

संगणक सीधी भर्ती 2023


  • राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान के लिए संगणक के 583 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन 12 जुलाई से शुरू होंगे। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं एवं विज्ञापन PDF पढ़ें।


पद का नाम  

  • संगणक 

कुल पद: 583

  • गैर अनुसूचित क्षेत्र: 512 पद
  • अनुसूचित क्षेत्र: 71

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता

(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक उपाधि

या

भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता पार्ट -1 (ABC) का प्रमाण पत्र

तथा

(ii) इलेक्ट्रानिक्स विभाग, भारत सरकार के नियंत्रणाधीन डी.ओ.ई.ए.सी.सी. द्वारा संचालित "ओ" या उच्चतर लेवल प्रमाण पत्र। 

या

एन.आई.ई.एल.आई.टी. नई दिल्ली द्वारा कम्प्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम।

या

व्यवसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय / राज्य परिषद के अधीन आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग सहायक (क.ऑ.प्रो.स.) / डाटा प्रेपरेशन और कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (डा.प्रे. क. सो.) प्रमाणपत्र । या भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र

या

देश मे से किसी मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान / कम्प्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी पॉलिटेक्निक संस्था से कम्प्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणाधीन संचालित राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम (रा.रा.सू.प्रो.प्र.पा.) 

(iii) देवनागरी लिपी में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थानवेतनमान- राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार संगणक का वेतनमान में मैट्रिक्स लेवल- निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा।

 

आयु सीमा 

  • आवेदक, 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो तथा 40 वर्ष का नहीं हुआ हो, परंतु ‘जिस भर्ती वर्ष विशेष में सीधी भर्ती के पदों के लिए भर्ती नहीं हुई और यदि कोई आवेदक उस वर्ष की भर्ती में आयु की दृष्टि से पात्र था तो उसे आयु की दृष्टि से पात्र माना जावेगा, किंतु यह छूट 3 वर्ष से अधिक नहीं दी जावेगी।’


एकबारीय पंजीयन शुल्क 

  • कार्मिक विभाग के परिपत्र दिनांक 19.04.2023 के द्वारा अभ्यर्थियों को अपनी SSO ID द्वारा लॉगिन करने के बाद एकबारीय पंजीयन प्रणाली (One Time Registration) ऑप्शन पर जाकर निम्नानुसार निर्धारित पंजीयन शुल्क राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र (C.S.C.) के माध्यम से चयन बोर्ड को ऑनलाइन जमा कराये।
  • (क) सामान्य वर्ग व कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु - रुपये 600/-
  • (ख) राजस्थान के गौन कीमलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु - रुपये 400/-
  • (ग) समस्त दिव्यांगजन आवेदक हेतु- रुपये 400/-

 

पंजीयन शुल्क जाम कराने एवं ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अवधि

  • दिनांक 12 जुलाई से दिनांक 10 अगस्त, 2023 तक बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 


परीक्षा आयोजन - 

  • संगणक के पदों की भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा संभावित दिनांक 14 अक्टूबर, 2023 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जाएगी। 

परीक्षा की स्कीम एवं पाठ्यक्रम

संगणक के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा हेतु परीक्षा की स्कीम निम्न प्रकार से होगीः-

  • परीक्षा अवधिः 2 घंटे

पार्ट- A

  • सामान्य ज्ञान - 30 प्रश्न, 30 अंक

पार्ट- B

  • सांख्यिकी, अर्थशास्त्र और गणित - 70 प्रश्न, 70 अंक

  1. 100 प्रश्न, समान अंक के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न
  2. निगेटिव अंकन 1/3 
  3. न्यूनतम क्वालिफिकेशन 40 प्रतिशत कुल अंकों का।

Post a Comment

0 Comments