राजस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में दर्ज किए 6 विश्व रिकॉर्ड
Rajasthan ke name shiksha me darja hai 6 World record राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में नवाचार किए जा रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल रहा है- 15 अगस्त, 2023 को 'संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों' के वाचन किया गया। जिसमें प्रदेश के 78,422 स्कूलों में 1,03,36,354 विद्यार्थियों के साथ-साथ 5,73,724 शिक्षक एवं कार्मिकों द्वारा 15 मिनट की अवधि में पूरे प्रदेश में एक साथ संविधान और मूल कर्तव्यों के प्रति निष्ठा का संकल्प लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। जो राजस्थान के नाम छठा विश्व कीर्तिमान है। पहला विश्व रिकॉर्ड कोरोना काल के दौरान बना। जो बच्चे स्कूल जाने से वंचित रह गए थे, उनके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से लर्निंग गैप्स की पूर्ति के लिए 'राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम' के तहत विद्यार्थियों के लिए ब्रिज कोर्स का संचालन किया गया। राज्य के कक्षा 3 से 8 तक के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 45 लाख विद्यार्थियों के लर्निंग लेवल्स की जांच के लिए 1.35 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 'आर्टिफिशियल इंटे...