राजस्थान ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2023 के प्रारूप का किया अनुमोदन
राजस्थान ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2023 का प्रारूप Rajasthan Green Hydrogen Policy-2023 16 सितंबर, 2023 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2023 के प्रारूप को अनुमोदन कर दिया है। इससे प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन, भविष्य की जरूरतों और जलवायु परिवर्तन को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही राज्य में ग्रीन एनर्जी उत्पादन करने वाली कम्पनियों को विभिन्न प्रकार की सब्सिडी मिलेगी। ग्रीन हाइड्रोजन ग्रीन हाइड्रोजन पुनर्नवीनीकरण/अक्षय ऊर्जा का नवीन एवं उदीयमान क्षेत्र है। इसमें अक्षय ऊर्जा के उपयोग से जल को इलेक्ट्रोलिसिस कर हाइड्रोजन का उत्पादन किया जाता है। इसलिए इसे ग्रीन हाइड्रोजन कहा जाता है। इसका मुख्य उपयोग रिफाइनरी, स्टील प्लांट तथा अमोनिया बनाने में होता है। देश में कुल हाइड्रोजन की मांग 60 लाख टन है, जबकि राजस्थान में 2.5 लाख टन है। इसका निर्माण प्रदूषण मुक्त होता है। केंद्र सरकार द्वरा राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन नीति-2022 और मिशन जारी किया जा चुका है। इसमें वर्ष 2030 तक 50 लाख टन ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन का लक्ष्य रख...