सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास में वर्ल्ड रिकॉर्ड
राजस्थान की स्कूलों ने बनाया सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास में वर्ल्ड रिकॉर्ड 15 फरवरी, 2024 को सूर्य सप्तमी को सूर्य नमस्कार के सामूहिक अभ्यास कार्यक्रम में विद्यार्थियों सहित 1.33 करोड़ से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाते हुए विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसमें 88,974 स्कूलों के 1 करोड़ 14 लाख 69 हजार 914 विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार किया। वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन के राजस्थान एडिशन द्वारा मान्यता प्रदान की। पर्यटन विभाग को मिला पुरस्कार 29 फरवरी, 2024 उदयपुर से माउंट आबू, सर्वश्रेष्ठ दर्शनीय सड़क स्थलों की श्रेणी में इंडिया टुडे पर्यटन सर्वेक्षण पुरस्कार से राजस्थान पर्यटन विभाग को सम्मानित किया गया। सीडीटीआई, जयपुर एवं आईआईटी, जोधपुर के मध्य प्रौद्योगिकी मिशन पर एमओयू 06 मार्च, 2024 को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुआ। इसके माध्यम से दोनों संस्थाओं के मध्य टेक्नोलॉजी, प्रशिक्षण, शोध, परामर्श एवं शैक्षणिक योग्यताओं के आदान-प्रदान के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), डाटा एनालिसिस, साइबर सिक्योरिटी, वैश्विक प्रौद्योगिकी सूचना तंत्र इत्यादि के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान किया ज...