स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस छात्रवृत्ति के लिए करें आवेदन

स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस 

योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस योजना में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को देश—विदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और संस्थानों में अध्ययन के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी और पोस्ट डॉक्टोरल कोर्सेज के लिए चयनित किया जाता है। जिन छात्र—छात्राओं ने अर्हता परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।


देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में अध्ययन के लिए राजस्थान सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद स्कॉलरशिप फॉर अकादमिक एक्सीलेंस के तहत छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाती है।


पात्रता


छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की वार्षिक आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम (ई-1 श्रेणी) होनी आवश्यक है। इसके लिए आवेदन की तिथि 25 जून थी।


ई—2 श्रेणी के लिए वार्षिक आय 8 से 25 लाख प्रतिवर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए आवेदन 26 जून से 31 जुलाई तक किये जा सकते हैं।


इसी प्रकार ई—3 श्रेणी (वार्षिक आय 25 लाख से अधिक प्रतिवर्ष) के लिए आवेदन 16 नवंबर से 15 जनवरी, 2025 तक किए जा सकते हैं।


कैसे करें आवेदन


इस योजना में आवेदन के लिए विभागीय वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/online-scholarship पर जाकर कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu