राजस्थान में शिक्षण संस्थान
- डाईस रिपोर्ट 2022-23 के अनुसार राजकीय विद्यालयों में कुल नामांकन 67.39 लाख है।
- माध्यमिक शिक्षा के तहत राजकीय विद्यालयों (कक्षा 1 से 12वीं) में 54.64 लाख नामांकन है।
- सामान्य शिक्षा के 2.499 महाविद्यालय, जिनमें से 536 राजकीय महाविद्यालय, 19 राजकीय विधि महाविद्यालय, 39 राजकीय कृषि महाविद्यालय, 1,897 निजी महाविद्यालय, 2 स्व-वित्तपोषित संस्थान तथा 6 निजी सहभागिता से स्थापित महाविद्यालय हैं।
- राज्य में कुल 78 अभियांत्रिकी महाविद्यालय हैं, इनमें से 20 राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय हैं तथा 58 निजी महाविद्यालय हैं, जिनमें कुल वार्षिक प्रवेश क्षमता लभगभ 27,588 विद्यार्थी है।
- प्रबंधन शिक्षा में पीजी स्तर पर 50 संस्थान (6 सरकारी और 44 प्राइवेट) हैं, जिनमें कुल वार्षिक प्रवेश क्षमता लगभग 4,106 विद्यार्थी है।
- राज्य में जोधपुर जिले में एक भारतीय तकनीकी संस्थान (आई.आई.टी), 1 आईआईआईटी कोटा, एमएनआईटी जयपुर तथा 1 भारतीय प्रबंधन संस्थान (आई.आई.एम.) उदयपुर में संचालित हैं।
- राज्य में 35 मेडिकल कॉलेज हैं, इनमें से 6 राजकीय क्षेत्र के हैं।
- 1 राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) का संघटक कॉलेज, 17 मेडिकल कॉलेज, राजस्थान मेडिकल एज्यूकेशन सोसायटी (राज-मेस) के तहत, एक ई.एस.आई. कॉलेज, अलवर, एक अखिल भारतीय मीराबाई आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर व शेष 9 निजी क्षेत्र में हैं।
Comments
Post a Comment