अटल ज्ञान केन्द्रों से मिलेगा रोजगार



राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 25 दिसंबर, 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सुशासन दिवस (गुड गवर्नेंस) के अवसर पर  प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत पर अटल ज्ञान केन्द्र शुरू करने की घोषणा की है। 


  • अटल ज्ञान केन्द्रों के लिए स्थानीय युवक-युवती का अटल प्रेरक के रूप में चयन किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
  • साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के स्व-अध्ययन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा आमजन में पढ़ने की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करने के लिए अटल केन्द्रों पर लाइब्रेरी एवं ई-लाइब्रेरी की सुविधाएं विकसित की जाएगी। 
  • इन केन्द्रों पर कैरियर काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 
  • पात्र व्यक्तियों एवं परिवारों तक सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए अटल प्रेरक कार्य करेंगे। 
  • ई-मित्र की तर्ज पर इन केन्द्रों पर भी कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन के अतिरिक्त जाति, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण-पत्र, मूलनिवास एवं राशन कार्ड इत्यादि जन-सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
  • इससे ग्रामीण स्तर पर आमजन के कार्य सुलभ एवं सुगम रूप से सम्पादित हो सकेंगे।
  • राज्य सरकार इन केन्द्रों के विकास पर लगभग 500 करोड़ रुपये का व्यय करेगी।
  • 26 दिसंबर को प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविर आयोजित होंगे।
  • ई-गवर्नेंस अवॉर्ड का नाम बदलकर अटल ई-गवर्नेंस अवॉर्ड 
  • राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर कक्ष का नामकरण अटल कंप्यूटर कक्ष करने का निर्णय।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय