राजस्थान सरकार की नई योजनाएं

15 दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर निम्न कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की।


मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना

  • 15 दिसंबर, 2024 को मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 'मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना' का रिमोट से शुभारंभ किया।
  • इसके तहत राज्य में शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद एवं असहाय परिवार के असंगठित श्रमिकों के साथ भवन निर्माण श्रमिक, हस्तशिल्प श्रमिक, गिग वर्कर्स, ट्रांसपोर्ट वर्कर, केयर वर्कर, सफाई श्रमिक, घरेलू श्रमिक आदि को विशेष अल्पावधि ऋण उपलब्ध करवाकर आर्थिक संबल दिया जाएगा।
  • इस योजना में लाभार्थी को बैंक द्वारा बिना किसी गारंटी अथवा प्रक्रिया शुल्क के 80 हजार रुपए तक ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।


मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना

  • मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किया।
  • इस योजना में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित 18 वर्ष तक के बच्चों को 50 लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उनकी देखभाल के लिए 5 हजार रुपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  • पहले चरण में जे के लोन अस्पताल और एम्स जोधपुर को इस योजना में इलाज के लिए अधिकृत किया गया है।
  • इस योजना के पोर्टल का अनावरण किया।

मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना

  • मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री ने की।
  • इसके तहत लाभार्थी अंशदाताओं को मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन के अतिरिक्त 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 3 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र

  • इन केंद्रों पर नागरिक, संस्थान, वाणिज्यिक उद्यम आदि पहले उपयोग हो चुकी वस्तुएं जैसे कपड़े, जूते, किताबें, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कर सकेंगे।
  • जरूरतमंद व्यक्ति इन केंद्रों से अपनी आवश्यकतानुसार वांछित सामान प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu