प्रिय प्रतियोगी परीक्षार्थियों,
हमारी कामना है कि आप सभी सफल हो ताकि आपने अपने जीवन का जो लक्ष्य चुना है उस तक पहुंच सके।
हमारी इस एजुकेशन साइट पर आपके लिए विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक एवं वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का सेट उपलब्ध करवाया जा रहा है। आप जो चाहे वह पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें—
आंखों के प्रमुख रोग, निकट दृष्टि दोष
धातु—अधातु एवं उनके यौगिकों उपयोग
फलों व सब्जियों के खाने योग्य भाग
विटामिन, उनके स्त्रोत तथा अभाव से उत्पन्न रोग एवं निवारण।मानव, पशु व पेड़ों में बैक्टीरिया से होने वाले रोग
साइनोबैक्टीरिया: नीलहरित शैवाल
महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संकलन
ताजमहल की सुन्दरता खतरे में होने का कारण है?
कौन से भाग वनस्पति और जंतु दोनों ही कोशिकाओं में पाये जाते हैं?
किसी सब्जी से प्राप्त न हो सकने वाला विटामिन है?
सोडियम को कैरोसीन अर्थात मिट्टी के तेल में रखा जाता है?
एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वीतल की तुलना में चंद्रतल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है क्योंकि
हीमोग्लोबिन में मौजूद प्रोटीन है?
'रेड डाटा बुक' में सम्मिलित है?
चिपको आंदोलन की जनक गौरा देवी द्वारा आंदोलन किस गांव में प्रारम्भ किया गया?
कौनसी धातु अमलगम नहीं बनाती है?
वायु की आर्द्रता मापी जाती है?
हीरे का अपेक्षित घनत्व होता है?
मानव खोपड़ी में हड्डियों की संख्या कितनी है?
0 Comments