राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती एवं सिलेबस


राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती, 2021

  • राजस्थान सरकार ने प्रदेश में राजस्थान पुलिस के विभिन्न जिला/यूनिट/बटालियन में कॉन्स्टेबल सामान्य, कॉन्स्टेबल चालक, कॉन्स्टेबल बैण्ड व पुलिस दूर संचार के 4588 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। 
  • आवेदन 10 नवम्बर से 3 दिसम्बर, 2021 तक भरे जाएंगे।
  • परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2021/जनवरी, 2022 में होने की संभावना है। जिसकी सूचना समाचार पत्रों/वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।
  • http://recuitment2.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इस स्थिति में परीक्षा शुल्क नेट—बैंकिंग या डेबिट/क्रेडि​ट कार्ड के माध्यम से जमा करवाना होगा।

परीक्षा शुल्क:

  • सामान्य वर्ग, राजस्थान के क्री​मीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के आवेदकों हेतु— 500 रुपये/—
  • आर्थिक पिछड़ा वर्ग/राजस्थान के नॉन—क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से कम है आवेदक हेतु— 400 रुपये/—
  • नोट: अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को शुल्क 500/— देय होगा।

वेतनमान और पेंशन

  • नियुक्ति के उपरांत दो वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में 14600 /—रुपये मासिक नियत पारिश्रमिक देय होगा।
  • तत्पश्चात 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार कॉन्स्टेबल पद की नियमित वेतन श्रृंखला एल—5 वेतन एवं नियमानुसार अन्य भत्ते देय होंगे।


न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता

  • जिला पुलिस : मान्यता प्राप्त स्कूल/परीक्षा बोर्ड से सीनियर सैकण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण
  • आर.ए.सी./एमबीसी बटालियन बैण्ड सहित : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण
  • पुलिस दूरसंचार: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/कम्प्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सैकेण्डरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण

आयु सीमा




चयन प्रक्रिया

  • कॉन्स्टेबल पद पर चयन राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के नियम 25 एवं राजस्थान पुलिस अधिनियम, 2007 के नियम 28, 3 के प्रावधानानुसार किया जायेगा। परीक्षा के सभी चरणों में कुल 200 अंक है जिनकी गणना निम्नानुसार की जाएगी:
  • लिखित परीक्षा : कॉन्स्टेबल सामान्य/पुलिस दूरसंचार, चालक 150 अंक
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा: कॉन्स्टेबल सामान्य/पुलिस दूरसंचार 30 अंक एवं कॉन्स्टेबल चालक 20 अंक
  • दक्षता परीक्षा कॉन्स्टेबल सामान्य/पुलिस दूरसंचार के लिए लागू नहीं। कॉन्स्टेबल 30 अंक।
  • विशेष योग्यता: एनसीसी, होमगार्ड एवं पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त : कॉन्स्टेबल सामान्य/पुलिस दूरसंचार 20 अंक
  • अंकों का योग: 200


लिखित परीक्षा

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न पत्र 150 अंकों का जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के 150 प्रश्न होंगे तथा समयावधि 2 घण्टे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न के 01 अंक देय होंगे।
  • गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25 प्रतिशत अंक काटा जाएगा।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन तथा ओएमआर आधारित होगी। 
  • प्रश्न पत्र का पाठ्यक्रम, अंकों का विवरण एवं प्रत्येक भाग के प्रश्नों की संख्या निम्नानुसार होगी-
  • अ. विवेचना एवं तार्किक योग्यता तथा कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान : 60 प्रश्न, 60 अंक

पिछले सालों के हल प्रश्न पत्र


राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 हल प्रश्न पत्र  

राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 हल प्रश्न पत्र 07 Nov, 2020: 1st Shift


राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 हल प्रश्न पत्र 08 Nov, 2020: 1st Shift


ब.   35 प्रश्न, 35 अंक

सामान्य ज्ञान


सामान्य विज्ञान


सामाजिक विज्ञान  


समसामयिक विषयों पर


  • स. महिलाओं एवं बच्चों के प्रति अपराध एवं उनसे सम्बन्धित कानूनी प्रावधान/नियमों की जानकारी: 10 प्रश्न, 10 अंक
  • द. राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति : 45 प्रश्न, 45 अंक

राजस्थान के साहित्यकार

चौहान वंश का इतिहास

मेवाड़ का इतिहास

मारवाड़ का इतिहास 

राजस्थान का एकीकरण




  • अ. जनजातियों और उनकी अ​र्थव्यवस्था
  • ब. बोलियां और साहित्य
  • स. संगीत, नृत्य और रंगशाला
  • द. धार्मिक आस्था, सम्प्रदाय, संत, कवि, योद्धा, संत, लोक देवता और लोक देवियां
  • य. हस्तशिल्प
  • र. मेले और त्यौहार, रूढ़ियां, वस्त्र और आभूषण, उनके लोक एवं जनजा​तीय पहलुओं के विशिष्ट संदर्भ सहित।


Objective Question




राजस्थान की भौगोलिक स्थिति और विस्तार

राजस्थान सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

राजस्थान की जलवायु




द. राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन:

3. भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि और आर्थिक विकास

  • इस लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 40 प्रतिशत प्राप्तांक, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जन जाति वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल 36 प्रतिशत प्राप्तांक, समग्र रूप से लाना अनिवार्य है। 
  • ट्राईबल सब-प्लान क्षेत्र के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक सीमा लागू नहीं होगी।
  • लिखित परीक्षा में पदवार/वर्गवार/महिला/पुरुष रिक्तियों के 5 गुणा अ​भ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया जायेगा जिसकी सूचना एवं परिणाम वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर देखी जा सकेगी। 
  • कॉन्स्टेबल बैण्ड हेतु लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जायेगी।


Post a Comment

0 Comments